पटना: विधान परिषद की दो सीटों के लिए नामांकन हो गया है. बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन ने नामांकन दाखिल किया. वहीं वीआईपी प्रमुख और पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने भी पर्चा दाखिल किया. दोनों नेताओं ने कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
दोनों उप मुख्यमंत्री रहे मौजूद
शाहनवाज हुसैन के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणू देवी के साथ-साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे. भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि शाहनवाज हुसैन की जीत सुनिश्चित है. बिहार में शाहनवाज हुसैन की भूमिका से पार्टी सीमांचल के इलाके में मजबूत होगी.
बीजेपी ने खेला अल्पसंख्यक कार्ड
बता दें बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को उतारकर अल्पसंख्यक कार्ड खेला है. वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फोन करने पर मुकेश सहनी ने नामांकन दाखिल किया. मुकेश सहनी विधान परिषद उपचुनाव के जरिए विधान परिषद सदस्य बनने से इंकार कर रहे थे. वीआईपी प्रमुख 6 साल के लिए परिषद का सदस्य बनना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: ...तो क्या आज मंत्रिमंडल विस्तार पर लग जाएगी मुहर!
दो सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया
बता दें बिहार में विधान परिषद की 2 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया चल रही है. जिन 2 सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही है, उसमें एक सुशील मोदी के राज्यसभा जाने के कारण खाली हुआ है, तो वहीं दूसरा विनोद नारायण झा के विधायक बनने के कारण खाली हुआ है. 2 सीटों में से एक का कार्यकाल 2022 में समाप्त हो रहा है, तो दूसरे का कार्यकाल 2024 में खत्म हो रहा है. विधान परिषद के दोनों सीटों का चुनाव 28 जनवरी को होना है और नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है.