पटना: बिहटा प्रखंड स्थित जीजे कॉलेज खेल मैदान में 25वीं शहीद इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. टुर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य एवं खेल संस्कृति मंत्री मंगल पाण्डेय और स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने किया. वहीं शुभारंभ क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहटा मीडिया एकादश ने आयोजन एकादश को 59 रनों से हराकर 25 साल की प्रतियोगिता का रिकॉर्ड तोड़ा. जिसमें मीडिया एकादश ने आयोजक एकादश को 59 रनों के बड़े स्कोर से हराकर अगले राउंड के लिए अपनी जगह सुरक्षित की.
मीडिया एकादश के कैप्टन रवि शंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. प्रतियोगिता के निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 225 रन बनाये. जिनमें बिहटा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा एवं इंस्पेक्टर अतुलेश्वर कुमार सिंह ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाये.
इसके जवाब में खेलने उतरी बिहटा एकादश की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 166 रन बना पायी. वही, इस टूर्नामेंट में मैंन ऑफ द मैच का खिताब बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा को दिया गया.
यह भी पढ़ें - आइपीएल के तर्ज पर होगा सरोजनी नायडू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, खिलाड़ियों की लगेगी बोली
खेल हमारे जीवन का हिंसा
'किसी भी शहर, गांव, प्रदेश देश की उन्नति युवा वर्ग की अहम भूमिका होती है. उसके लिए युवा वर्ग तंदरुस्त नशे से दूर हो तभी युवा इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकता है. खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है. खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं. यदि हम प्रतिदिन खेल खेलते हैं तो वह हमारे मानसिक कौशल को विकसित करता है.'- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री
'खेल से हमें प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता मिलती है. खेल एक शारीरिक क्रिया है जो विशेष तरीके और शैली से की जाती है और सभी के उसी के अनुसार खेलों के नाम भी होते हैं.'- रामकृपाल यादव, सांसद