ETV Bharat / state

Shaadi Mubarak : आम्रपाली दुबे ने की 10वीं फेल से शादी! मिला बड़ा 'धोखा'

Bhojpuri News भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Actress Aamrapali Dubey) की हर फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. आम्रपाली की शादी मुबारक भी जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. शादी मुबारक का ट्रेलर रिलीज होते है, खूब वायरल हो रहा है. दर्शक आम्रपाली दुबे और अरविंद अकेला कल्लू (Bhojpuri Actor Arvind Akela Kallu) की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे है. पढ़ें

आम्रपाली दुबे की फिल्म शादी मुबारक
आम्रपाली दुबे की फिल्म शादी मुबारक
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 6:30 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ धोखा हुआ है. धोखा उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने दिया है. भोजपुरी फिल्म शादी मुबारक (Bhojpuri Film Shaadi Mubarak) का ट्रेलर आते ही लोगों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. फिल्म में एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नजर आएंगे, दोनों एक दूसरे से इश्क नजर करते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी पढ़ाई, परीक्षा और शादी पर आधारित है.

ये भी पढ़ें: 'दिनेश जी के मुस्की हमरा भी लगे', शादी पर निरहुआ के सामने कल्लू अकेला ने गाया ये गाना

आम्रपाली दुबे और अरविंद अकेला की 'शादी मुबारक' : भोजपुरी फिल्म शादी मुबारक का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. जिसकी झलक ट्रेलर में देख सकते है. शादी मुबारक एक पारिवारिक फिल्म हैं. फिल्म शादी मुबारक के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

भोजपुरी फिल्म शादी मुबारक की कहानी: फिल्म शादी मुबारक में अरविंद अकेला कल्लू एक बेपरवाह और 10वीं फेल लड़के के रोल में है, जिसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है. कल्लू के पिता उससे परेशान रहते है. ऐसे में वो चाहते है कि किसी तरह उसकी शादी हो जाए. लेकिन कल्लू के अल्हड़पन की वजह से लड़की वाले उसे बार बार रिजेक्ट कर देते हैं.

10वीं फेल से आम्रपाली दुबे ने की शादी : फिल्म में आम्रपाली दुबे एक टॉपर है. वे 10वीं फेल लड़के के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं. फिल्म में शादी के लिए आम्रपाली दुबे की तस्वीर अरविंद अकेला के पास आती है. तस्वीर देखकर कल्लू दीवाने हो जाते हैं. फिर दोनों की मुलाकात होती है फिर शादी हो जाती है. शादी के बाद विदाई के वक्त आम्रपाली को कल्लू के 10वीं फेल होने का पता चलता है. जिसके बाद कहानी आगे बढ़ती है.

फरवरी में रिलीज होगी शादी मुबारक : फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और निर्देशक आनंद सिंह है. फिल्म की कहानी श्याम देहाती ने लिकी है. फिल्म में आशुतोष तिवारी, आजाद सिंह, शेखर मधुर, प्यारेलाल यादव और अरविंद तिवारी अपनी आवाज दी है. संगीत ओम झा, स्क्रीनप्ले और डॉयलाग अरविंद तिवारी ने लिखा है. फिल्म फरवरी में रिलीज होगी. दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ धोखा हुआ है. धोखा उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने दिया है. भोजपुरी फिल्म शादी मुबारक (Bhojpuri Film Shaadi Mubarak) का ट्रेलर आते ही लोगों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. फिल्म में एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नजर आएंगे, दोनों एक दूसरे से इश्क नजर करते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी पढ़ाई, परीक्षा और शादी पर आधारित है.

ये भी पढ़ें: 'दिनेश जी के मुस्की हमरा भी लगे', शादी पर निरहुआ के सामने कल्लू अकेला ने गाया ये गाना

आम्रपाली दुबे और अरविंद अकेला की 'शादी मुबारक' : भोजपुरी फिल्म शादी मुबारक का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. जिसकी झलक ट्रेलर में देख सकते है. शादी मुबारक एक पारिवारिक फिल्म हैं. फिल्म शादी मुबारक के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

भोजपुरी फिल्म शादी मुबारक की कहानी: फिल्म शादी मुबारक में अरविंद अकेला कल्लू एक बेपरवाह और 10वीं फेल लड़के के रोल में है, जिसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है. कल्लू के पिता उससे परेशान रहते है. ऐसे में वो चाहते है कि किसी तरह उसकी शादी हो जाए. लेकिन कल्लू के अल्हड़पन की वजह से लड़की वाले उसे बार बार रिजेक्ट कर देते हैं.

10वीं फेल से आम्रपाली दुबे ने की शादी : फिल्म में आम्रपाली दुबे एक टॉपर है. वे 10वीं फेल लड़के के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं. फिल्म में शादी के लिए आम्रपाली दुबे की तस्वीर अरविंद अकेला के पास आती है. तस्वीर देखकर कल्लू दीवाने हो जाते हैं. फिर दोनों की मुलाकात होती है फिर शादी हो जाती है. शादी के बाद विदाई के वक्त आम्रपाली को कल्लू के 10वीं फेल होने का पता चलता है. जिसके बाद कहानी आगे बढ़ती है.

फरवरी में रिलीज होगी शादी मुबारक : फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और निर्देशक आनंद सिंह है. फिल्म की कहानी श्याम देहाती ने लिकी है. फिल्म में आशुतोष तिवारी, आजाद सिंह, शेखर मधुर, प्यारेलाल यादव और अरविंद तिवारी अपनी आवाज दी है. संगीत ओम झा, स्क्रीनप्ले और डॉयलाग अरविंद तिवारी ने लिखा है. फिल्म फरवरी में रिलीज होगी. दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.