ETV Bharat / state

कोरोना से हुई बिहार में सातवीं मौत, कैसर से पीड़ित थी महिला

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है. सातवीं मौत आशा देवी नाम की महिला की हुई है. यह 56 वर्ष की थी जो गॉल ब्लाडर के कैंसर से पीड़ित थी.

patna
patna
author img

By

Published : May 13, 2020, 7:46 PM IST

पटनाः कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैला हुआ है. वहीं, इससे बचाव के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है. लेकिन फिर भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, मरने वालों का भी आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

कोरोना से हुई सातवीं मौत
बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है. सातवीं मौत आशा देवी नाम की महिला की हुई है. यह 56 वर्ष की थी जो गॉल ब्लाडर के कैंसर से पीड़ित थी. कोरोना स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर रागिनी मिश्रा ने बताया कि मृतक महिला पिछले 15 दिनों से इलाज के लिए कई अस्पताल में गई थी. सबसे पहले गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान भर्ती हुई. इसके बाद पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंची. कुछ दिनों के बाद पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि इन्हें कैंसर है. उसके बाद महावीर कैंसर अस्पताल ने उन्हें कोविड टेस्टिंग के लिए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इनका टेस्टिंग किया गया और यह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

गॉल ब्लाडर के कैंसर से पीड़ित थी महिला
राज्य में कोरोना से अब तक 7 मौत हुई है, जिसमें कैंसर से 3, ब्रेन ट्यूमर से एक, किडनी फेलियर होने से एक और फेफड़े में संक्रमण के एक मरीज की मौत हुई है.
डॉ. रागिनी मिश्रा ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण से गंभीर बीमारी से ग्रसित के साथ-साथ बुजुर्गों और बच्चों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.

पटनाः कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैला हुआ है. वहीं, इससे बचाव के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है. लेकिन फिर भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, मरने वालों का भी आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

कोरोना से हुई सातवीं मौत
बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है. सातवीं मौत आशा देवी नाम की महिला की हुई है. यह 56 वर्ष की थी जो गॉल ब्लाडर के कैंसर से पीड़ित थी. कोरोना स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर रागिनी मिश्रा ने बताया कि मृतक महिला पिछले 15 दिनों से इलाज के लिए कई अस्पताल में गई थी. सबसे पहले गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान भर्ती हुई. इसके बाद पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंची. कुछ दिनों के बाद पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि इन्हें कैंसर है. उसके बाद महावीर कैंसर अस्पताल ने उन्हें कोविड टेस्टिंग के लिए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इनका टेस्टिंग किया गया और यह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

गॉल ब्लाडर के कैंसर से पीड़ित थी महिला
राज्य में कोरोना से अब तक 7 मौत हुई है, जिसमें कैंसर से 3, ब्रेन ट्यूमर से एक, किडनी फेलियर होने से एक और फेफड़े में संक्रमण के एक मरीज की मौत हुई है.
डॉ. रागिनी मिश्रा ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण से गंभीर बीमारी से ग्रसित के साथ-साथ बुजुर्गों और बच्चों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.