पटना: अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियां मासूम जिंदगियों को लील लेती हैं. एक ऐसी ही घटना पटना जिले के मसौढ़ी नौबतपुर मुख्य मार्ग पर हुई, जिसमें एक सात वर्षीय बच्चे की जान चली गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरे बच्चे की हालत गंभीर
घटना मसौढ़ी नौबतपुर मुख्य मार्ग पर पितमास गांव के पास हुई. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल से लौट रहे दो बच्चों को टक्कर मार दी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दूसरे बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.
मुआवजे के लिए हंगामा और प्रदर्शन
परिजनों ने बच्चे का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. घटना से गुस्साए लोग सड़क पर आगजनी कर मसौढ़ी-नौबतपुर मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. घटना के बारे में मृतक के दादा ने बताया कि दो बच्चों की दुर्घटना हुई है. यह घटना स्कूल से लौटने के क्रम में हुई.
तत्काल में दिया जा रहा 20 हजार अनुदान
हंगाम की सूचना पाते ही मसौढ़ी प्रखंड पदाधिकारी पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. बीडीओ ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को तत्काल में 20 हजार अनुदान दिया जा रहा है. बाकि सहायता देने की कोशिश की जायेगी. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.