ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! फिर पटरी पर दौड़ेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें सभी गाड़ियों की लिस्ट

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिस कारण से पूर्व में स्थगित की गई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रुप से बहाल किया जा रहा है.

सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 24 जून से होगा पुन: बहाल
सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 24 जून से होगा पुन: बहाल
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 12:31 PM IST

पटना: सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों ( Special Train ) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक करने का फैसला लिया गया है. रेल यात्रियों ( Railway Passengers ) की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ( East Central Railway ) ने विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित की गई 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- पटना: 5 जुलाई से डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन

प्रतिदिन होगा परिचालन

  • 05215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा.
  • 05216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन भी प्रतिदिन चलाया जाएगा.
  • 03243 पटना भभुआ रोड वाया गया स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03244 भभुआ रोड पटना वाया गया 24 जून से प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा.
  • 03249 पटना भभुआ रोड वाया आरा स्टेशन का परिचालन 24 जून से प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03250 भभुआ रोड पटना वाया आरा 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03233 राजगीर दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03234 दानापुर राजगीर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून से प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03303 धनबाद रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक परिचालन किया जाएगा.
  • 03304 रांची धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से शुरू किया जाएगा. जो प्रति दिन चलाया जाएगा.
  • 03388 धनबाद हावड़ा स्टेशन का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03387 से हावड़ा धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- यात्रिगण ध्यान दें: 14 जून से शुरू होगा मुजफ्फरपुर से मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन

रांची-देवघर स्पेशल का परिचालन
03320 रांची देवघर स्पेशल का परिचालन 24 जून से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा. 03319 देवघर रांची स्पेशल का परिचालन 25 जून से 1 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेनों का मार्ग ठहराव समय पूर्व की भांति रहेगी. 03305 धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी ऑन सोन तक करते हुए इसका परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा. 24 जून से यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से 6:00 बजे खुलकर 12:30 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.

इसी प्रकार 03306 गया धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी ऑन सोन से करते हुए इसका परिचालन दिनांक 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा. यह ट्रेन 24 जून से डेहरी ऑन सोन से 15:50 बजे खोलकर रात 22:25 बजे धनबाद पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- पटनाः संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से दानापुर रेल पुलिस को मिला शराब से भरा लावारिस बैग

यात्रा के दौरान नियमों को पालन करने की अपील
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ( CPRO Rajesh Kumar ) ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिस कारण से पूर्व में स्थगित की गई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रुप से बहाल किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को कोई भी असुविधा ना हो इसका ख्याल करते हुए ट्रेनों को पटरी पर उतारा जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने अपील किया कि यात्री कोविड-19 के नियमों का पालन यात्रा के दौरान अवश्य करें.

पटना: सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों ( Special Train ) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक करने का फैसला लिया गया है. रेल यात्रियों ( Railway Passengers ) की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ( East Central Railway ) ने विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित की गई 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- पटना: 5 जुलाई से डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन

प्रतिदिन होगा परिचालन

  • 05215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा.
  • 05216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन भी प्रतिदिन चलाया जाएगा.
  • 03243 पटना भभुआ रोड वाया गया स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03244 भभुआ रोड पटना वाया गया 24 जून से प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा.
  • 03249 पटना भभुआ रोड वाया आरा स्टेशन का परिचालन 24 जून से प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03250 भभुआ रोड पटना वाया आरा 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03233 राजगीर दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03234 दानापुर राजगीर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून से प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03303 धनबाद रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक परिचालन किया जाएगा.
  • 03304 रांची धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से शुरू किया जाएगा. जो प्रति दिन चलाया जाएगा.
  • 03388 धनबाद हावड़ा स्टेशन का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • 03387 से हावड़ा धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- यात्रिगण ध्यान दें: 14 जून से शुरू होगा मुजफ्फरपुर से मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन

रांची-देवघर स्पेशल का परिचालन
03320 रांची देवघर स्पेशल का परिचालन 24 जून से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा. 03319 देवघर रांची स्पेशल का परिचालन 25 जून से 1 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेनों का मार्ग ठहराव समय पूर्व की भांति रहेगी. 03305 धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी ऑन सोन तक करते हुए इसका परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा. 24 जून से यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से 6:00 बजे खुलकर 12:30 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.

इसी प्रकार 03306 गया धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी ऑन सोन से करते हुए इसका परिचालन दिनांक 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा. यह ट्रेन 24 जून से डेहरी ऑन सोन से 15:50 बजे खोलकर रात 22:25 बजे धनबाद पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- पटनाः संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से दानापुर रेल पुलिस को मिला शराब से भरा लावारिस बैग

यात्रा के दौरान नियमों को पालन करने की अपील
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ( CPRO Rajesh Kumar ) ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिस कारण से पूर्व में स्थगित की गई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रुप से बहाल किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को कोई भी असुविधा ना हो इसका ख्याल करते हुए ट्रेनों को पटरी पर उतारा जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने अपील किया कि यात्री कोविड-19 के नियमों का पालन यात्रा के दौरान अवश्य करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.