ETV Bharat / state

छठ घाट निर्माण के दौरान मिला 7 फीट का अजगर, वन विभाग के अधिकारियों ने किया रेस्क्यू

वन विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद बोरे में छिपे अजगर को बाहार निकाला. वहां से निकाल कर कृष्णा घाट पर रखे नगर निगम के कचरे के डब्बे में डाल दिया. जिसके बाद सांप को लेकर अधिकारी अपने साथ वन विभाग कार्यालय पहुंचे.

गंगा घाट पर अजगर
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 4:37 PM IST

पटनाः राजधानी के कृष्णा घाट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक अजगर बालू की बोरी में पाया गया. छठ पर्व को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर सफाई और निर्माण कार्य जोरों पर है. इस क्रम में कृष्णा घाट निर्माण करने पहुंचे मजदूरों की नजर अजगर पर गई. 7 फीट के लम्बे सांप को देख सब सहम गए.

दरअसल छठ घाट निर्माण को लेकर अहले सुबह कृष्णा घाट पर मजदूर घाट निर्माण कार्य कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर बालू की बोरे में कुंडली मार कर बैठे अजगर पर नजर पड़ी. अजगर को देख मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घाट पर काम कर रहे मजदूर काम छोड़ वहां से हट गए. इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. इस घटना की जानकारी पाते ही वन विभाग की टीम ने कृष्णा घाट पहुंची.

देखिए 7 फुट लम्बे अजगर को

वन विभाग के अधिकारी साथ ले गए अजगर
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद बोरे में छिपे अजगर को बाहर निकाला. वहां से निकाल कर कृष्णा घाट पर रखे नगर निगम के कचरे के डब्बे में डाल दिया. जिसके बाद सांप को अधिकारी अपने साथ वन विभाग कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद कृष्णा घाट पर मौजूद मजदूरों ने घाट पर निर्माण कार्य शुरू किया.

patna
रेस्क्यू करते वन विभाग के कर्मचारी

पटनाः राजधानी के कृष्णा घाट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक अजगर बालू की बोरी में पाया गया. छठ पर्व को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर सफाई और निर्माण कार्य जोरों पर है. इस क्रम में कृष्णा घाट निर्माण करने पहुंचे मजदूरों की नजर अजगर पर गई. 7 फीट के लम्बे सांप को देख सब सहम गए.

दरअसल छठ घाट निर्माण को लेकर अहले सुबह कृष्णा घाट पर मजदूर घाट निर्माण कार्य कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर बालू की बोरे में कुंडली मार कर बैठे अजगर पर नजर पड़ी. अजगर को देख मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घाट पर काम कर रहे मजदूर काम छोड़ वहां से हट गए. इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. इस घटना की जानकारी पाते ही वन विभाग की टीम ने कृष्णा घाट पहुंची.

देखिए 7 फुट लम्बे अजगर को

वन विभाग के अधिकारी साथ ले गए अजगर
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद बोरे में छिपे अजगर को बाहर निकाला. वहां से निकाल कर कृष्णा घाट पर रखे नगर निगम के कचरे के डब्बे में डाल दिया. जिसके बाद सांप को अधिकारी अपने साथ वन विभाग कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद कृष्णा घाट पर मौजूद मजदूरों ने घाट पर निर्माण कार्य शुरू किया.

patna
रेस्क्यू करते वन विभाग के कर्मचारी
Intro:गंगा मे बढ़ते जलस्तर के साथ बह कर एक 7 फिट का अजगर शाप पहुचा राजधानी पटना के कृष्णा घाट पर रखे बालू के बोरे कुंडली मार कर बैठा था अजगर साँपछठ घाट नीर्मण के दौड़ान मजदुरो ने देखा अजगर साँप
घाट पर मचा अफरातफरी स्थानीयो ने दिया वन वीभाग को जनकारी,वन विभाग की टीम ने घाट से साँप को किया रेस्क्यू.... Body:दरअसल छठ घाट निर्माण को लेकर अहले सुबह कृष्णा घाट पर मजदूर घाट निर्माण कार्य कर रहे थे इसी दौरान उनकी नजर बालू के बोडे मेक कुंडली मारे अजगर पर नजर पड़ी अजगर पर नजर पड़ते हैं काम कर रहे हैं मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कृष्णा घाट पर काम कर रहे मजदूर काम छोड़ वन विभाग के अधिकारी को इस घटना की जानकारी दीConclusion:मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद बोड़े में कुंडली मारे अजगर को निकाल कृष्णा घाट पर रखे नगर निगम के द्वारा कचरे के डब्बे में दाल से कैद कर वन विभाग कार्यालय पहुंचे तब जाकर कहीं कृष्णा घाट पर मौजूद मजदूरों ने फिर से घाट निर्माण कार्य शुरू किया.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.