पटना: संजय गांधी जैविक उद्यान में एक शेर की मौत हो गई है. इसका नाम शेरू था और इसकी उम्र साढ़े 7 बतायी जा रही है. प्रेस रिलीज जारी कर उद्यान के निदेशक ने इसकी जानकारी दी है.
संजय गांधी जैविक उद्यान में शेर की मौत
उद्यान के निदेशक अमित कुमार ने जानकारी दी है कि कि यह शेर बिल्कुल स्वस्थ था और पहले से किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं थे. उद्यान के पशु चिकित्सक सहित बिहार वेटरनरी कॉलेज के 5 सदस्य विशेषज्ञों की टीम की उपस्थिति में इसका पोस्टमार्टम किया गया है. प्रथम दृष्टया इसकी मृत्यु का कारण सेप्टीसीमिया शौक बताया गया है. विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुआ है.
मौत के कारण की हो रही जांच
शेर की मौत की वजह क्या है इसकी जांच की जा रही है. जांच के लिए इसके विभिन्न अंगों लीवर, किडनी, ब्लड के सैंपल आईवीआरआई इज्जतनगर बरेली और बिहार वेटरनरी कॉलेज पटना को भेजा गया है. उद्यान प्रशासन का कहना है कि अचानक शेर की मृत्यु हुई है. 6 सदस्य टीम की देखरेख में शेर का पोस्टमार्टम किया गया है. आएबीआएआर इज्जतनगर बरेली से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि शेर की मौत किन कारणों से हुई है.