ETV Bharat / state

पटना साहिब से प्रवीण सिंह कुशवाहा को टिकट देना दुर्भाग्यपूर्ण- बीजेपी - BJP candidate accused of Congress candidate from Patna Sahib

बिहार विधानसभा चुनाव में आरोपों की राजनीति जारी है. पटना में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव ने पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी पर कई आरोप लगाए.

serious allegation on congress candidate by BJP mahila morcha
serious allegation on congress candidate by BJP mahila morcha
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:28 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. वहीं, सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदावारों की कमी निकालने में भी लगे हैं. इसी कड़ी में पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी नंदकिशोर यादव के समर्थन में बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

गुरुवार को पटनासिटी में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से एक संवाददता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव विजिया राहटकर ने पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी पर सियासी हमला बोला.

पेश है रिपोर्ट

लोकतंत्र के महापर्व को कांग्रेस पार्टी ने धूमिल कर दिया है. भागलपुर में पापिया घोष जैसी कई महिलाओं के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पार्टी ने टिकट दिया है. वो इस कांड में जेल भी जा चुके हैं, ऐसे कलंकित नेता को पटना साहिब से कांग्रेस की ओर से टिकट देना दुर्भाग्यपूर्ण है. -विजिया राहटकर, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी महिला मोर्चा

'लोकतंत्र है खतरे में'
इसके अलावा विजिया राहटकर ने पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति मातृ शक्ति है और जो नारी को इज्जत न दे, वैसे कलंकित प्रत्याशी को यहां से उखाड़ फेंकेंगे. क्योंकि ऐसे प्रत्याशी के कारण लोकतंत्र खतरे में है.

3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. वहीं, सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदावारों की कमी निकालने में भी लगे हैं. इसी कड़ी में पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी नंदकिशोर यादव के समर्थन में बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

गुरुवार को पटनासिटी में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से एक संवाददता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव विजिया राहटकर ने पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी पर सियासी हमला बोला.

पेश है रिपोर्ट

लोकतंत्र के महापर्व को कांग्रेस पार्टी ने धूमिल कर दिया है. भागलपुर में पापिया घोष जैसी कई महिलाओं के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पार्टी ने टिकट दिया है. वो इस कांड में जेल भी जा चुके हैं, ऐसे कलंकित नेता को पटना साहिब से कांग्रेस की ओर से टिकट देना दुर्भाग्यपूर्ण है. -विजिया राहटकर, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी महिला मोर्चा

'लोकतंत्र है खतरे में'
इसके अलावा विजिया राहटकर ने पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति मातृ शक्ति है और जो नारी को इज्जत न दे, वैसे कलंकित प्रत्याशी को यहां से उखाड़ फेंकेंगे. क्योंकि ऐसे प्रत्याशी के कारण लोकतंत्र खतरे में है.

3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.