ETV Bharat / state

सेपक टकरा में बालक अंडर 19 बिहार की टीम ने दिल्ली को हराया, चैंपियनशिप किया अपने नाम - सेपक टकरा

Sepak Takra Game: बिहार के पटना में नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप के तहत सेपक टकरा खेल का आयोजन हुआ, जिसमें बिहार अंडर 19 बालक की टीम ने दिल्ली की टीम को पराजित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 9:28 PM IST

पटना: बिहार के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप का आज समापन हो गया. पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में सेपक टकरा का आयोजन किया गया था. सेपक टकरा बालक अंडर 19 टीम ने दिल्ली को हराकर 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 टकरा चैम्पियनशिप जीत लिया. अंडर 19 गर्ल्स में उपविजेता तथा अंडर 17 बॉय्ज तथा गर्ल्स दोनों वर्ग में तीसरे स्थान पर रही.

पटना में खिलाड़ी को सम्मानित करते विकास आयुक्त व साथ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक
पटना में खिलाड़ी को सम्मानित करते विकास आयुक्त व साथ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक

विजेता खिलाड़ी सम्मानितः समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज का फाइनल मैच काफी शानदार रहा. दोनों ही टीमों का प्रयास सराहनीय है. खेल के क्षेत्र में बिहार को मिल रही मजबूती बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सभी सदस्यों के मेहनत का परिणाम है.

पटना में खिलाड़ी को सम्मानित करते विकास आयुक्त व साथ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक
पटना में खिलाड़ी को सम्मानित करते विकास आयुक्त व साथ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक

खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रशंसनीयः बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय है. खेल के क्षेत्र में राज्य के खिलाड़ियों की बढ़ती उपलब्धियां खुशी देती हैं. राज्य में खेल आज एक नए जन आंदोलन का रूप ले रहा है. सरकार के सहयोग और खिलाड़ियों के अथक प्रयास से बिहार का नाम और ऊंचा होगा. बिहार के खिलाड़ी इन दिनों सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका नतीजा है कि सेपक टकरा में भी चैंपियनशिप अपने नाम करते हुए बिहार का नाम ऊंचा किया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

खेल का रिजल्ट इस प्रकार हैः अंडर 19 बालक में बिहार प्रथम, दूसरे स्थान पर दिल्ली, तीसरा स्थान मणिपुर, चौथा स्थान तेलंगाना को मिला. अंडर-19 बालिका में प्रथम मणिपुर, दूसरा स्थान बिहार, तीसरा स्थान ओडिशा और चौथा स्थान केरला को मिला. अंडर-17 बालक में प्रथम मणिपुर, दूसरा स्थान दिल्ली, तीसरा स्थान बिहार और चौथा स्थान नागालैंड को मिला. अंडर-17 बालिका में प्रथम मणिपुर, दूसरा स्थान राजस्थान, तीसरा स्थान बिहार और चौथा स्थान आंध्रप्रदेश को मिला.

यह भी पढ़ेंः

रणजी ट्रॉफी में मुंबई ने 9 विकट पर बनाए 235 रन, भारी पड़ी बिहार की टीम, व्यवस्था देख नाराज हुए दर्शक

पटना में नेशनल सेपक टाकरा चैंपियनशिप शुरू, 15 स्टेट के 300 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

पटना: बिहार के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप का आज समापन हो गया. पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में सेपक टकरा का आयोजन किया गया था. सेपक टकरा बालक अंडर 19 टीम ने दिल्ली को हराकर 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 टकरा चैम्पियनशिप जीत लिया. अंडर 19 गर्ल्स में उपविजेता तथा अंडर 17 बॉय्ज तथा गर्ल्स दोनों वर्ग में तीसरे स्थान पर रही.

पटना में खिलाड़ी को सम्मानित करते विकास आयुक्त व साथ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक
पटना में खिलाड़ी को सम्मानित करते विकास आयुक्त व साथ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक

विजेता खिलाड़ी सम्मानितः समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज का फाइनल मैच काफी शानदार रहा. दोनों ही टीमों का प्रयास सराहनीय है. खेल के क्षेत्र में बिहार को मिल रही मजबूती बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सभी सदस्यों के मेहनत का परिणाम है.

पटना में खिलाड़ी को सम्मानित करते विकास आयुक्त व साथ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक
पटना में खिलाड़ी को सम्मानित करते विकास आयुक्त व साथ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक

खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रशंसनीयः बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय है. खेल के क्षेत्र में राज्य के खिलाड़ियों की बढ़ती उपलब्धियां खुशी देती हैं. राज्य में खेल आज एक नए जन आंदोलन का रूप ले रहा है. सरकार के सहयोग और खिलाड़ियों के अथक प्रयास से बिहार का नाम और ऊंचा होगा. बिहार के खिलाड़ी इन दिनों सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका नतीजा है कि सेपक टकरा में भी चैंपियनशिप अपने नाम करते हुए बिहार का नाम ऊंचा किया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

खेल का रिजल्ट इस प्रकार हैः अंडर 19 बालक में बिहार प्रथम, दूसरे स्थान पर दिल्ली, तीसरा स्थान मणिपुर, चौथा स्थान तेलंगाना को मिला. अंडर-19 बालिका में प्रथम मणिपुर, दूसरा स्थान बिहार, तीसरा स्थान ओडिशा और चौथा स्थान केरला को मिला. अंडर-17 बालक में प्रथम मणिपुर, दूसरा स्थान दिल्ली, तीसरा स्थान बिहार और चौथा स्थान नागालैंड को मिला. अंडर-17 बालिका में प्रथम मणिपुर, दूसरा स्थान राजस्थान, तीसरा स्थान बिहार और चौथा स्थान आंध्रप्रदेश को मिला.

यह भी पढ़ेंः

रणजी ट्रॉफी में मुंबई ने 9 विकट पर बनाए 235 रन, भारी पड़ी बिहार की टीम, व्यवस्था देख नाराज हुए दर्शक

पटना में नेशनल सेपक टाकरा चैंपियनशिप शुरू, 15 स्टेट के 300 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.