पटना: बिहार बोर्ड ने आगामी मैट्रिक परीक्षा के लिए सेंटअप परीक्षा की तारीख 7 नवंबर तय की है. यह परीक्षा 11 नवंबर तक चलेगी. इसमें नियमित और स्वतंत्र कोटि दोनों तरह के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा में राज्य भर के लगभग 17 लाख परिक्षार्थी शामिल होंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक एग्जाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 से होगी और द्वितीय पाली दोपहर 1:15 से आयोजित की जाएंगी. इसमें सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 2 घंटे 45 मिनट की होगी. सभी विषयों में 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न तथा शेष प्रश्न लघुउतरीय होंगे.
कम हो गई है परीक्षार्थियों की संख्या
मैट्रिक परीक्षा में इस बार राजधानी पटना समेत पूरे जिले से लगभग 7 हजार परीक्षार्थी कम हो गए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो पटना से साल 2019 में 76131 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, 2020 में 59025 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिले भर में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने से अनुमंडल स्तर पर भी परीक्षार्थी कम हुई हैं.
छात्राओं की संख्या छात्रों को मुकाबले अधिक
2020 की परीक्षा में कुल छात्र 32,290 जबकि छात्राएं 36,735 शामिल होंगी. जबकि 2019 के मैट्रिक परीक्षा में छात्र 36,415 और छात्राएं 39,716 शामिल थी. मैट्रिक की परीक्षा में पिछले 2 सालों में छात्राओं की बढ़ी है जबकि छात्रों की संख्या कम हुई है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल:
7 नवंबर - अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान
8 नवंबर - सामान्य गणित और द्वितीय भाषा
9 नवंबर - मातृभाषा
11 नवंबर - सामाजिक विज्ञान और ऐच्छिक विषय