पटना: राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी सहित कई नेताओं ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. विधानसभा में हुई घटना को शर्मसार करने वाली बताया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से मंगलवार को विधायकों के साथ विधानसभा के अंदर सलूक किया गया, वह इतिहास का काला दिन है.
ये भी पढ़ें... CAG ने 2018-19 के अपनी रिपोर्ट में कई तरह के वित्तीय अनियमितता का किया खुलासा
'विपक्ष शुरू से ही पुलिस विधेयक का विरोध करता रहा है. निश्चित तौर पर विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष और सत्तापक्ष को एक साथ लाने में नाकाम साबित हुए हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि यहां पर विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी भूमिका होती है. लेकिन उन्होंने उसका निर्वहन नहीं किया है. राजद के पूर्व सांसद जयप्रकाश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि कल विधानसभा घेराव के दौरान जिस तरह की हरकत पुलिस ने किया है, राजद कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरह से मारपीट की गई है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव को भी पुलिस ने निशाना बनाया है. सरकार को जवाब देना चाहिए कि किस तरह से पुलिस वालों ने लाठी डंडे के साथ पत्थर से भी कार्यकर्ताओं पर हमले किये. यह कहां तक उचित है'.- उदय नारायण चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
ये भी पढ़ें... विपक्षी विधायकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
विधानसभा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी कल की घटना की निंदा की. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि विधानसभा में पहली बार इस तरह की घटना हुई है. सरकार ने लोकल पुलिस को बुलाकर विधायकों को घसीटवाया है. निश्चित तौर पर यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक जीवन में कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई थी. हम अभी सदन के सदस्य नहीं हैं. निश्चित तौर पर हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं.