नयी दिल्ली: बिहार के सीतामढ़ी से जनता दल यूनाइटेड के सांसद और वरिष्ठ नेता सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि कल देश का बजट आ रहा है. कोरोना काल के बाद देश का यह पहला बजट होगा. इस बजट से बिहार के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं.
पढ़ें - बजट 2021 : रक्षा खर्च में आवश्यक वृद्धि पर लगाम लगा सकता है कोरोना
बजट से पहले सरकार से मांग
सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि हमारी मांग है कि बजट में बिहार का विशेष ख्याल रखा जाए. बजट में बिहार को कुछ स्पेशल मिलना चाहिए ताकि बिहार में जो विकास कार्य रुके पड़े हुए हैं, उसको सीएम नीतीश के नेतृत्व में पूरा किया जाये. तेजी से बिहार तरक्की करे उसके लिये बिहार को बजट में कुछ विशेष जरुर मिलना चाहिये. कोरोना से भी जंग में बिहार ने पूरे देश में अपनी ताकत पेश की है.
पढ़ें- ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD
1 फरवरी को पेश होगा बजट
बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल बजट पेश करेंगी. वित्त वर्ष 2021-22 के लिये बजट पेश करेंगी. इस बार उनका यह तीसरा बजट होगा. यह बजट काफी महत्वपूर्ण बजट भी है. कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है. ऐसे में इस बार बजट से आम लोगों और कारोबारी जगत को काफी उम्मीदें हैं.