पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में विलय से पहले जदयू ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. जिसमें सभी विधायक लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं. बैठक को लेकर जदयू कार्यालय में हलचलें तेज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार में शनिवार को 80,185 कोरोना वैक्सीनेशन, मिले 38 नए मामले
जदयू की बैठक
जदयू में विधानसभा चुनाव के बाद एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. जदयू संगठन की मजबूती के साथ प्रशिक्षण पर भी पूरा जोर दे रही है. पार्टी में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. आज भी पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष के तरफ से बैठक के लिए कॉल आया है और हम लोग उसी में शामिल होने आए हैं.- अरविंद निषाद, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को लेकर सस्पेंस
उपेंद्र कुशवाहा के लिए पार्टी में मिलन समारोह का आयोजन होना है और पार्टी नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह आएंगे कि नहीं इस मामले में कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है. लेकिन जो जानकारी मिल रही है आरसीपी सिंह दिल्ली में है और उनके आने की संभावना कम ही है.