पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकता का काम काफी पहले से चल रहा है. ऐसे में पटना पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष को एक करना जरूरी है. बात रही नेतृत्व करने का तो इसके लिए वरीष्ठ नेताओं के साथ बात की जाएगी, इपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. अभी सबसे ज्यादा जरूरी विपक्ष को एक करना है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पटना में आयोजित सीपीआई माले के महाधिवेशन में पहुंचे थे.
यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar: 'हमारे पक्ष में आपलोग भी नारा लगाइये', PM उम्मीदवारी पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान
"पटना में मित्रों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने पहुंचे हैं. देश में विपक्ष को एक होना बहुत जरूरी है, इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के वरीष्ठ नेता आपस में बात करेंगे तो विचार किया जाएगा. अभी फिलहाल विपक्ष को एक करना जरूरी है." -सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के वरीष्ठ नेता
एयरपोर्ट पर किया गया स्वागतः सलमान खुर्शीद का पटना एयरपोर्ट पर सीपीआई माले के कई विधायकों ने उनका स्वागत किया है. पटना एयरपोर्ट पर खुर्शीद ने कहा कि मित्रों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. देश में विपक्षी एकता जरूरी है. विपक्षी एकता को लीड करने के बात पर कहा कि अभी यह सवाल नहीं है, सवाल यह है कि हम लोग पूरी तरह से एकजुट हैं. भाजपा को सत्ता से हटाना है और इसको लेकर ही हम लोग प्रयास कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री पद विचार होगाः बीबीसी के कार्यालय पर छापेमारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि जिस तरह का काम केंद्र में बैठी सरकार कर रही है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. मीडिया भी इस बात को समझ गई है कि किस तरह से बीबीसी पर इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे हैं. उन्होंने तो सिर्फ यही कहा था कि 20 ऐसे लोग जो हमें देश में समस्या के बारे में बताएं. लेकिन इसके बदले बीबीसी के साथ क्या सुलूक किया जा रहा है? नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, जिसपर उन्होंने कहा कि इन मुद्दे पर हम क्या जवाब देंगे? कांग्रेस के और भी नेता है, जो मिल बैठकर बातचीत करेंगे.