पटनाः निर्भया केस में न्याय दिलाने वाली वकील सीमा समृद्धि पटना पहुंची. सीमा समृद्धि ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि बिहार से उनका पुराना नाता है. बिहार में उनका ससुराल है. जिस वजह से खास लगाव है और अब वह बिहार के भी केस देखेंगी. सीमा समृद्धि 3 दिनों तक बिहार का दौरा करेंगी और वैसे पीड़ित परिवारों से मिलेंगी, जिनके केस अभी भी पेंडिंग हैं. उनका सुनने वाला कोई नहीं है.
'आसान नहीं थी निर्भया की लड़ाई'
सीमा समृद्धि ने बताया कि निर्भया की लड़ाई आसान नहीं थी, उसमें उन्होंने बहुत कुछ देखा और सीखा. इसके बाद उन्होंने निर्भया समृद्धि ट्रस्ट का निर्माण किया है. जिसका मुख्य उद्देश्य है पूरे भारत में ऐसी महिलाएं और पीड़िता जिन को न्याय नहीं मिल रहा, उन्हें न्याय दिलाना. उन्होंने बताया कि कई ऐसे मामले होते हैं. जो सामने नहीं आने के कारण दब जाते हैं और उन पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल पाता है.
ये भी पढ़ेंः नागपंचमी पर्व आज, मधुश्रावणी की हुई शुरुआत, जानें कैसे करें पूजा
पूरे भारत में चलेगी मुहिम
वकील सीमा ने कहा कि उनके ट्रस्ट की कोशिश है कि लोगों को जागरूक किया जाए. जिससे पुरुष की मानसिकता में बदलाव आए, 3 साल से बड़े बच्चे को स्कूल से ही इस प्रकार के शिक्षा देनी चाहिए कि जैसे उनके घर में मां बहन की इज्जत होती है उसी तरह हर महिला की इज्जत करें. मेरा कर्तव्य है कि सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में ऐसा कोई भी केस है तो उसमें पीड़ित को न्याय दिलाएं.