पटना: सूबे में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है. वहीं राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. पटना सिटी कंगन घाट की सीढ़ियों पर गंगा का पानी चढ़ गया है. खतरे की स्थिति को देखते हुए कंगन घाट पर तैनात 6 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. गंगा के जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे रहने वाले लोग भी डरे-सहमे हैं.
राजधानी पटना के गंगा घाटों पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत व्याप्त है. वहीं पटना सिटी कंगन घाट पर गंगा नदी का उफान जोरों पर है. जहां लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्थिति खतरनाक हो चुकी है. कटाव की वजह से गंगा तट पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. वही गंगा तट पर भी काफी खतरनाक दलदल बन गया है.
कंगन घाट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
कंगन घाट पर बनी सीढ़ियों पर पानी चढ़ गया है. इसको लेकर कंगन घाट पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जहां सुरक्षाकर्मी छोटे-छोटे बच्चों को गंगा स्नान करने से रोकते है. वहीं लोगो को गंगा के गहरे पानी में जाने से मना भी करते है. ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. वहीं गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से घाट किनारे रहने वाले लोग भयभीत हैं.