पटनाः बिहार के 55 मतगणना केंद्रों पर बिहार चुनाव 2020 के मतों की गिनती जारी है. मंगलवार की सुबह 8 बजे से बैलट बॉक्स में बंद वोटों की गिनती शुरू की गई है. पटना के एएन कॉलेज में मतगणना हो रही है. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
फॉलो किया जा रहा कोरोना गाइडलाइन
एएन कॉलेज के सभी गेट पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं. मतगणना कर्मियों के हाथों को सैनिटाइट करके थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया. एएन कॉलेज में कुल 14 विधानसभा सीटों की मतगणना हो रही है. मतगणना केंद्र पर केंद्रीय पुलिस के बलों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही कॉलेज परिसर के अंदर बड़ी संख्या में जवान मुस्तैद हैं. मतगणना केंद्र के अंदर कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो किया जा रहा है.
"मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रखी गई है. मतगणना स्थल के चारों ओर धारा 144 लागू किया गया है. यहां तैनात पुलिस के जवान अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं."- कुमार रवि, डीएम
जीत का दावा कर रही पार्टियां
मतगणना केंद्र के अंदर कोई भी संदिग्ध वस्तु न पहुंचे इसे लेकर मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. एनडीए जहां विकास के नाम पर फिर से सत्ता में आने की बात कर रही है , वहीं महागठबंधन बदलाव की बात करके जीत की ताल ठोक रहा है.