ETV Bharat / state

बकरीद को लेकर मसौढ़ी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 36 संवेदनशील इलाकों में 39 मजिस्ट्रेट और 204 पुलिस बल की तैनाती

बकरीद को लेकर पटना (Patna) के मसौढ़ी में 36 अति संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. अनुमंडल प्रशासन की ओर से पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर इनकी तैनाती की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी
मसौढ़ी
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 2:28 AM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) समेत मसौढी अनुमंडल (Masaurhi Sub-Division) में बकरीद को लेकर अति संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 36 अति संवेदनशील जगह पर 39 दंडाधिकारी के साथ 204 पुलिस बल (Police Force) की तैनाती कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:बकरीद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

सभी जगह पर सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध का ऐलान किया गया है. बकरीद में ईदगाह एवं मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है. बकरीद के मौके पर अमन चैन कायम रखने के लिए मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में लगातार बैठक करके शांति से पर्व मनाने की अपील की गई है.

किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने एवं घरों से निकलते समय मास्क लगाने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर जोर दिया गया है. वहीं कहा गया है कि भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की जरूरत है. त्यौहार को लेकर पुलिस गश्ती बढ़ाने के साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से पैनी नजर रखी जायेगी. वहीं अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द में मनाए जाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से विभिन्न अति संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं नमाज के समय सभी मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी के स्थान पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 बजे से निश्चित रूप से पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें:बकरीद में कुर्बानी के लिए सउदी अरब से कटिहार पहुंचा 'दुम्बा', कीमत है 1.5 लाख रुपये

क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ ड्यूटी आदि के संबंध में विभिन्न जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पहले से ही शांति बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध किया जा रहा है. लगातार गस्ती भी की जा रही है. वहीं अनुमंडल प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है. जिसमें अनुमंडल में 0612 243 4226 जारी किया गया है.

पटना: राजधानी पटना (Patna) समेत मसौढी अनुमंडल (Masaurhi Sub-Division) में बकरीद को लेकर अति संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 36 अति संवेदनशील जगह पर 39 दंडाधिकारी के साथ 204 पुलिस बल (Police Force) की तैनाती कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:बकरीद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

सभी जगह पर सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध का ऐलान किया गया है. बकरीद में ईदगाह एवं मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है. बकरीद के मौके पर अमन चैन कायम रखने के लिए मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में लगातार बैठक करके शांति से पर्व मनाने की अपील की गई है.

किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने एवं घरों से निकलते समय मास्क लगाने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर जोर दिया गया है. वहीं कहा गया है कि भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की जरूरत है. त्यौहार को लेकर पुलिस गश्ती बढ़ाने के साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से पैनी नजर रखी जायेगी. वहीं अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द में मनाए जाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से विभिन्न अति संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं नमाज के समय सभी मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी के स्थान पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 बजे से निश्चित रूप से पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें:बकरीद में कुर्बानी के लिए सउदी अरब से कटिहार पहुंचा 'दुम्बा', कीमत है 1.5 लाख रुपये

क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ ड्यूटी आदि के संबंध में विभिन्न जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पहले से ही शांति बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध किया जा रहा है. लगातार गस्ती भी की जा रही है. वहीं अनुमंडल प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है. जिसमें अनुमंडल में 0612 243 4226 जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.