पटना: राजधानी पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर की आय प्रतिदिन 10 लाख रुपए से अधिक है. यह आय दान के साथ-साथ मंदिर के प्रसाद नैवेदम लड्डू से भी आता है. हनुमान मंदिर के प्राप्त आय से परोपकार के काम में खर्च किए जाते हैं. इसको लेकर मंगलवार को हनुमान मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल के द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि महावीर मंदिर परोपकार पर 22 .60 करोड़ रुपए खर्च करेगा.
परोपकार पर 22.60 करोड़ रुपए खर्च करेगा मंदिर: उन्होंने कहा कि धर्म के चार स्तंभ है कर्मकांड, दर्शन, नैतिक मूल और परोपकार. शुरू के तीनों स्तंभ को मजबूत रखते हुए महावीर मंदिर परोपकार कर गरीबों की सहायता कर रहा है. मंदिर जितना काम कर रहा है कम से कम उत्तर भारत में कोई संस्था इसकी बराबरी में नहीं है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में महावीर मंदिर और इसके अस्पताल परोपकार पर कुल लगभग 22.60 करोड़ रुपए खर्च करेंगे.
"चालू वित्तीय वर्ष में महावीर मंदिर और इसके अस्पताल परोपकार पर कुल लगभग 22.60 करोड़ रुपए खर्च करेंगे. इनमें महावीर कैंसर स्थान में 18 साल तक के लिए कैंसर पीड़ित के निशुल्क इलाज पर 5.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सबसे बड़ी बात है कि देश के किसी सरकारी और गैर सरकारी संस्था में 100 रुपए यूनिट ब्लड नहीं मिलता है लेकिन महावीर कैंसर संस्थान में ब्लड बैंक में कैंसर मरीजों को 100 रुपए यूनिट ब्लड दिया जाता है."- आचार्य किशोर कुणाल , महावीर मंदिर न्यास सचिव
अयोध्या में खुलेगा राघव आरोग्य मंदिर: आचार्य किशोर कुणाल ने आगे बताया कि महावीर मंदिर की ओर से कैंसर मरीजों के प्रारंभिक जांच और शुरुआती इलाज के लिए वैसे गरीब मरीजों को जिनके पास आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध नहीं है उनको 10, हजार 15, हजार रुपए प्रति मरीज अनुदान राशि दी जाती है. इस वित्तीय वर्ष इस मद में 1.75 करोड़ रुपए अनुमानित है.चालू वित्तीय वर्ष महावीर अस्पताल में गरीब मरीजों को इलाज में विशेष छूट पर महावीर मंदिर द्वारा 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. महावीर मंदिर के तरफ से बहुत जल्द अयोध्या में अस्पताल लीज पर लेकर राघव आरोग्य मंदिर के नाम से उस अस्पताल को चलाए जाएगा. अस्पताल खुलने के बाद इसमें साधु महात्मा का फ्री में इलाज होगा.
अस्पतालो में रियाती दरों पर गुणवत्तापूर्ण इलाज: किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालो में रियाती दरों पर गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा दी जाती है. इसके बावजूद भी ऐसे कई मरीज आते हैं जो रियायती दरों पर भी इलाज में सक्षम नहीं रहते हैं. उनके लिए महावीर अस्पतालों में 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 50% तक के छूट का प्रावधान है. महावीर मंदिर द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दोनों समय निशुल्क भोजन और सुबह का नाश्ता दिया जाता है. इस पर भी इस साल 1.20 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
सभी तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन: किशोर कुणाल ने बताया की महावीर मंदिर की ओर से अयोध्या स्थित भगवान राम मंदिर परिसर में राम लला के दौरान दर्शनार्थियों के लिए राम रसोई संचालित की जा रही है. राम रसोई के माध्यम से अयोध्या की इतिहास में पहली बार महावीर मंदिर ने सभी तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन सुलभ कराने का काम किया है. इसी प्रकार माता जानकी प्राकट्य स्थली पुनौराधाम में महावीर मंदिर की ओर से सीता रसोई चलाई जा रही है. इन तीनों मदो को मिलाकर 3.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. महावीर मंदिर के चालू वित्तीय वर्ष की बजट में दलित उत्थान, सहायता के लिए 20 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. गरीबों को स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा अन्य प्रकार से मदद के लिए 50 लाख रुपए निर्धारित किए गए हैं.