ETV Bharat / state

पटना: पीपीई किट पहनकर दफ्तर आ रहे हैं सचिवालय कर्मी, बोले- विभाग नहीं दे रहा ध्यान - corona death in bihar

सचिवालय गृह विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी नीरज कुमार झा ने बताया कि पटना में संक्रमण की स्थिति बेहद भयावह हो गई है. घर में बुजुर्ग माता-पिता है और विभाग का काम भी करना बेहद जरूरी है. जिस वजह से वे पीपीई किट पहनकर कार्यालय आ रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:42 PM IST

पटना: बिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसका असर आम जनजीवन के साथ-साथ सरकारी कामकाज पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोन के भय से सचिवालय के कर्मी पीपीई किट पहनकर दफ्तर आ रह हैं.

'विभाग के कई कर्मी हो चुके हैं संक्रमित'
इस मामले पर सचिवालय गृह विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी नीरज कुमार झा ने बताया कि पटना में संक्रमण की स्थिति बेहद भयावह हो गई है. घर में बुजुर्ग माता-पिता है और विभाग का काम भी करना बेहद जरूरी है. विभाग के निदेशक के चालक संक्रमित हो चुका है. उनके ही कार्यालय के कई सहयोगियों की तबीयत खराब चल रही है. विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिस वजह से वे खुद की सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनकर दफ्तर आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार में बढ़ रहा संक्रमण का प्रभाव'
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार के पार हो गई है. जबकि 167 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बात अगर देशभर की करें तो यहां आंकड़ा 9 लाख के पार हो गई है. वहीं, 24 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पीपई किट पहनकर काम करते हुए कर्मी
पीपई किट पहनकर काम करते हुए कर्मी

बता दें कि पटना में संक्रमण अपने शबाब पर है. सचिवालय दफ्तर के कई कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, दफ्तर में इक्का-दुक्का कर्मी ही रहे हैं. सीएम नीतीश ने भी केवल जरूरी कार्यों को पूरा कराने के लिए ही सरकारी दफ्तरों में कर्मी को आने का निर्देश दिया है.

पटना: बिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसका असर आम जनजीवन के साथ-साथ सरकारी कामकाज पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोन के भय से सचिवालय के कर्मी पीपीई किट पहनकर दफ्तर आ रह हैं.

'विभाग के कई कर्मी हो चुके हैं संक्रमित'
इस मामले पर सचिवालय गृह विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी नीरज कुमार झा ने बताया कि पटना में संक्रमण की स्थिति बेहद भयावह हो गई है. घर में बुजुर्ग माता-पिता है और विभाग का काम भी करना बेहद जरूरी है. विभाग के निदेशक के चालक संक्रमित हो चुका है. उनके ही कार्यालय के कई सहयोगियों की तबीयत खराब चल रही है. विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिस वजह से वे खुद की सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनकर दफ्तर आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार में बढ़ रहा संक्रमण का प्रभाव'
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार के पार हो गई है. जबकि 167 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बात अगर देशभर की करें तो यहां आंकड़ा 9 लाख के पार हो गई है. वहीं, 24 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पीपई किट पहनकर काम करते हुए कर्मी
पीपई किट पहनकर काम करते हुए कर्मी

बता दें कि पटना में संक्रमण अपने शबाब पर है. सचिवालय दफ्तर के कई कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, दफ्तर में इक्का-दुक्का कर्मी ही रहे हैं. सीएम नीतीश ने भी केवल जरूरी कार्यों को पूरा कराने के लिए ही सरकारी दफ्तरों में कर्मी को आने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.