पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से राज्य के लोगों में काफी दहशत थी, लेकिन अब संक्रमण के रफ्तार में काफी कमी आई है. राज्यभर में कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी पटना में भी संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी लेकिन मौत के आंकड़े ज्यादा
कोरोना महामारी से जूझ रहे बिहार को बड़ी राहत मिली है. यहां संक्रमण की रफ्तार पर जबरदस्त ब्रेक लगी है. बिहार में सोमवार को कुल 1,28,033 सैंपल की जांच की गई. वहीं, संक्रमित मरीजों की संख्या 2,844 पाई गई. बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान 93 लोगों की मौत हुई. बिहार में कोरोना रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इस तरह से राज्य के अंदर कुल मिलाकर 37942 सक्रिय मरीज हैं.
बिहार में 2.18 प्रतिशत संक्रमण दर
बता दें कि बिहार में संक्रमण के दर में भारी गिरावट आई है. फिलहाल 2.18 प्रतिशत तक संक्रमण की दर पहुंच चुकी है. राजधानी पटना वासियों के लिए भी राहत की खबर है. पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से नीचे सिमट गई है. 24 घंटे के अंदर सिर्फ 490 संक्रमित मरीज पटना में मिले हैं, जबकि पटना में मौत का आंकड़ा 10 रहा.