पटना: बीएड सीईटी की दूसरी काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है. ये काउंसलिंग 11 मई तक चलेगी, जो की दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से 1:30, तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 6:00 बजे तक काउंसलिंग होगी
पहली कांउसलिंग में 25,000 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ है. इनमें 16 हजार से अधिक छात्रों ने अपनी सीट लॉक कर दी है. बीएड सीईटी इन्हीं 16 हजार छात्रों को बुलाया गया है. काउंसलिंग में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को 1 हजार रूपये और सीट असेप्ट फीस 2 हजार रूपये बीएड सीईटी की साईट पर लॉग इन कर ऑनलाइन जमा करना होगा.
ये दस्तावेज लेकर जाए
काउंसलिंग में छात्रों को अपने साथ बीएडसीईटी का प्रवेश पत्र, अंकपत्र आरक्षण के लाभ के लिए संबंधित कोटि का प्रमाण पत्र, फोटो एवं फीस जमा करने की रसीद, मैट्रिक, इंटर, स्नातक का मूल प्रमाण पत्र लाना होगा. साथ में सभी के दो सेट फोटकॉपी लेकर अवश्य जाए.