ETV Bharat / state

B.Ed CET : दूसरी काउंसलिंग आज से शुरू, ये दस्तावेज हैं अनिवार्य - EDUCATION NEWS

बीएड सीईटी के लिए सीट लॉक कर चुके 16000 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है. ये काउंसलिंग दो पालियों में चलेगी.

second round of B.Ed CET counseling 2019
author img

By

Published : May 7, 2019, 9:29 AM IST

पटना: बीएड सीईटी की दूसरी काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है. ये काउंसलिंग 11 मई तक चलेगी, जो की दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से 1:30, तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 6:00 बजे तक काउंसलिंग होगी

पहली कांउसलिंग में 25,000 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ है. इनमें 16 हजार से अधिक छात्रों ने अपनी सीट लॉक कर दी है. बीएड सीईटी इन्हीं 16 हजार छात्रों को बुलाया गया है. काउंसलिंग में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को 1 हजार रूपये और सीट असेप्ट फीस 2 हजार रूपये बीएड सीईटी की साईट पर लॉग इन कर ऑनलाइन जमा करना होगा.

काउंसलिंग करवाते अभ्यर्थी

ये दस्तावेज लेकर जाए
काउंसलिंग में छात्रों को अपने साथ बीएडसीईटी का प्रवेश पत्र, अंकपत्र आरक्षण के लाभ के लिए संबंधित कोटि का प्रमाण पत्र, फोटो एवं फीस जमा करने की रसीद, मैट्रिक, इंटर, स्नातक का मूल प्रमाण पत्र लाना होगा. साथ में सभी के दो सेट फोटकॉपी लेकर अवश्य जाए.

पटना: बीएड सीईटी की दूसरी काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है. ये काउंसलिंग 11 मई तक चलेगी, जो की दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से 1:30, तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 6:00 बजे तक काउंसलिंग होगी

पहली कांउसलिंग में 25,000 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ है. इनमें 16 हजार से अधिक छात्रों ने अपनी सीट लॉक कर दी है. बीएड सीईटी इन्हीं 16 हजार छात्रों को बुलाया गया है. काउंसलिंग में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को 1 हजार रूपये और सीट असेप्ट फीस 2 हजार रूपये बीएड सीईटी की साईट पर लॉग इन कर ऑनलाइन जमा करना होगा.

काउंसलिंग करवाते अभ्यर्थी

ये दस्तावेज लेकर जाए
काउंसलिंग में छात्रों को अपने साथ बीएडसीईटी का प्रवेश पत्र, अंकपत्र आरक्षण के लाभ के लिए संबंधित कोटि का प्रमाण पत्र, फोटो एवं फीस जमा करने की रसीद, मैट्रिक, इंटर, स्नातक का मूल प्रमाण पत्र लाना होगा. साथ में सभी के दो सेट फोटकॉपी लेकर अवश्य जाए.

Intro:बीएडसीईटी की दुसरी कांउसलिंग आज से शुरू,11 मई तक दो शिफ्ट में होगी कांउसलिंग
पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से 1:30, तथा दुसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 6:00 बजे तक होगी

पहली कांउसलिंग में 25,000 अभ्यर्थियों का चयन नामांकन के लिए हो चुका है।जिसमें 16000 से अधिक छात्रों ने अपना सीट लॉक कर चुके है


Body:बीएडसीईटी की दुसरी कांउसलिंग में 16,000 छात्रों को बुलाया गया है,कांउसलिंग में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को 1000 रूपये तथा सीट एक्सेप्ट फीस 2000 रूपये सीईटीबीएड की साईट पर लॉग इन कर ऑनलाइन जमा करना होगा,कांउसलिंग में छात्रों को अपने साथ बीएडसीईटी का प्रवेश पत्र, अंकपत्र आरक्षण के लाभ के लिए संबंधित कोटि का प्रमाण पत्र, फोटो एवं फीस जमा करने की रसीद,मैट्रिक, इंटर, स्नातक की मूल प्रमाण पत्र आदी लाना होगा
बहरहाल बताया जाता है कि पहली काउंसलिंग के आधार पर लगभग 25000 अभ्यर्थियों का चयन नामांकन के लिए हो चुका है जिसमें 16000 से अधिक अभ्यर्थी अपना सीट लॉक करा चुके हैं तथा 8000 से अधिक ने चयन के बाद फ्लोटिंग विकल्प चुना है, फ्लोटिंग वाले अभ्यर्थी को दूसरे चरण में मनपसंद कॉलेज नहीं मिलने पर तीसरे चरण की काउंसलिंग का इंतजार कर सकते हैं। या आवंटित कॉलेज में सीट लॉक करा सकते हैं लगभग 9,000 रिक्त सीट के लिए 16,000 अभ्यर्थियों को सेकंड काउंसलिंग में आज बुलाया गया है


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.