पटना: प्रदेश में पहले चरण का कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला. जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया. वहीं आज से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होगा. इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जाएगा.
10 फरवरी तक स्वास्थ्यकर्मियों को पड़ेगा टीका
पहले चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार तक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगना था. लेकिन कई स्वास्थ्य कर्मी अभी वैक्सीनेशन से वंचित रह गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने फर्स्ट फेज के वैक्सीनेशन को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी निकालेंगे धन्यवाद यात्रा, बड़ा सवाल-होगा पूरा?
फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए स्वास्थ्य विभाग के कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन 7 फरवरी है और अब तक 2,00,000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. शनिवार से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो रहा है और इसके तहत पटना जिले में दानापुर और बिहटा में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. जहां फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन किया जाएगा.