ETV Bharat / state

पटना: फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के 525 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी, मतदाताओं में उत्साह - फुलवारी विधानसभा में चुनाव अपडेट

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कुल 3 लाख 64 हजार 209 मतदाता मतदान का इस्तेमाल कर रहे हैं.

second phase of election 2020 in phulwari assembly
दूसरे चरण का चुनाव
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:58 PM IST

पटना: फुलवारी विधानसभा सीट के लिए भी मतदान जारी है. इस बार 3 लाख 64 हजार 209 मतदाता मतदान कर रहे हैं. इसके लिए 525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 165 सेक्टर और 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं. वहीं पुनपुन प्रखंड के विभिन्न बूथों पर वोटरों में उत्साह देखने को मिला.

महिला और यूथ वोटरों पर प्रत्याशियों की नजर
इस वर्ष महिला और युवा वोटर ही निर्णायक की भूमिका में होगें. पुनपुन प्रखंड के तकरीबन सभी बूथों पर महिला और युवा वोटरों में काफी उत्साह देखा गया है, जो लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर अपना हिस्सेदारी निभाते दिख रहे हैं.

कोरोना नियमों का पालन
सभी मतदाता सुबह से ही लंबी लाइन लगाकर वोट देते नजर आ रहे हैं. इस बार करोना काल को लेकर मतदान केंद्र पर कई तरह की सुविधा दी गई है. सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. कोरोना को देखते हुए 145 स्वास्थ्य सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. सभी बूथों पर कुल मिलाकर 2 लाख 30 हजार हैंड ग्लव्स, 2300 कोरोना कीट और 3000 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्त की गई है.

कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि फुलवारी विधानसभा में इस बार 26 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं. लेकिन इस विधानसभा में मुख्य रूप से महागठबंधन से भाकपा माले के उम्मीदवार गोपाल रविदास और एनडीए से जदयू उम्मीदवार अरूण मांझी के बीच लड़ाई है. पिछले बार महागठबंधन से श्याम रजक जदयू के टिकट से जीते थे, लेकिन इस बार की लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की टक्कर की है.

पटना: फुलवारी विधानसभा सीट के लिए भी मतदान जारी है. इस बार 3 लाख 64 हजार 209 मतदाता मतदान कर रहे हैं. इसके लिए 525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 165 सेक्टर और 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं. वहीं पुनपुन प्रखंड के विभिन्न बूथों पर वोटरों में उत्साह देखने को मिला.

महिला और यूथ वोटरों पर प्रत्याशियों की नजर
इस वर्ष महिला और युवा वोटर ही निर्णायक की भूमिका में होगें. पुनपुन प्रखंड के तकरीबन सभी बूथों पर महिला और युवा वोटरों में काफी उत्साह देखा गया है, जो लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर अपना हिस्सेदारी निभाते दिख रहे हैं.

कोरोना नियमों का पालन
सभी मतदाता सुबह से ही लंबी लाइन लगाकर वोट देते नजर आ रहे हैं. इस बार करोना काल को लेकर मतदान केंद्र पर कई तरह की सुविधा दी गई है. सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. कोरोना को देखते हुए 145 स्वास्थ्य सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. सभी बूथों पर कुल मिलाकर 2 लाख 30 हजार हैंड ग्लव्स, 2300 कोरोना कीट और 3000 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्त की गई है.

कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि फुलवारी विधानसभा में इस बार 26 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं. लेकिन इस विधानसभा में मुख्य रूप से महागठबंधन से भाकपा माले के उम्मीदवार गोपाल रविदास और एनडीए से जदयू उम्मीदवार अरूण मांझी के बीच लड़ाई है. पिछले बार महागठबंधन से श्याम रजक जदयू के टिकट से जीते थे, लेकिन इस बार की लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की टक्कर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.