ETV Bharat / state

विधानमंडल सत्र का दूसरा दिन: 23 मार्च की घटना को लेकर विपक्ष का हंगामा - बिहार विधानमंडल

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही दो बजे दिन तक स्थगित कर दी गई है. सत्र की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज दो प्रस्ताव भी पेश किया. इसको लेकर हंगामा होने के आसार थे. पक्ष के जवाब के बाद हंगामा शुरू भी हुआ.

मानसून सत्र का दूसरा दिन
मानसून सत्र का दूसरा दिन
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 1:39 PM IST

पटनाः बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन की कार्यवाही दो बजे दिन तक स्थगित हो चुकी है. सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने दो प्रस्तावों को पेश किया. 23 मार्च की घटना पर आपसी बातचीत और जवाब-तलब के लिए वक्त देने के बारे में उन्होंने बातें रखीं.

वहीं जातीय जनगणना को लेकर कमेटी बनाकर पीएम मोदी से मिलने का सुझाव भी दिया. 23 मार्च की घटना को लेकर पक्ष की ओर से विजय कुमार चौधरी के जवाब के बाद आरजेडी के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. वे कार्वाई करने की मांग कर रहे थे. वहीं इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 23 मार्च की घटना की जांच आचार समिति कर रही है. प्रथमदृष्टया के आधार पर दो पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हुई. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी.

बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले सदन के बाहर विरोधी दल के विधायक हेलमेंट लगा कर पहुंचे. राजद, कांग्रेस और भाकपा ने अलग-अलग मुद्दों पर नारेबाजी भी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान 'नीतीश गद्दी छोड़ो' के नारे भी लगे. वहीं सदन के अंदर खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा, अवैध बालू खनन को लेकर पहली बार बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई. इस तरह की छापेमारी इसी सरकार में संभव है. इसको लेकर निगरानी की नजर है. जैसे-जैसे जांच में दोषी की पहचान होती जाएगी, कार्रवाई होती जाएगी.

देखें सदन की कार्यवाही लाइव- मॉनसून सत्र का दूसरा दिन, बिहार विधानसभा से सीधा प्रसारण LIVE

सदन में खान एवं भूतत्व विभाग के लिए 5, शिक्षा विभाग के लिए 71, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के लिए 2, scst 6, कला संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग 15, समाज कल्याण 6, परिवहन 9, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंध के लिए 4 प्रश्न लाए गए हैं. जिनका जवाब सदन में संबंधित मंत्री दे रहे हैं.

वहीं भाजपा विधायक रामप्रवेश राय ने बालू की समस्या पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, बालू की समस्या आम जनता के लिए कोढ़ बन गयी है. बालू की दर 20 फीसदी बढ़नी थी, वो 50 फीसदी क्यों की गयी? भाजपा विधायक संजय सरावगी ने भी बालू की समस्या का मुद्दा उठाया. बोले, सरकार 4500 रुपये की दर से बालू उपलब्ध कराने पर क्या कहेगी?

इसका जवाब देते हुए खनन एवं भूतत्व विभाग के मंत्री ने कहा, सरकार की ओर से बालू का दाम एक सप्ताह पहले तय किया गया है. अगर कहीं ज्यादा दर से बालू बिक रही हो, तो स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करे.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई. विपक्ष के तेवर को देखते हुए सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध विभाग, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग विभागों से संबंधित प्रश्न पूछे जाने शुरू हो चुके हैं. संबंधित विभाग के मंत्री उसका जवाब दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन क्या-क्या हुआ, पूरी खबर इस रिपोर्ट में...

इसके साथ ही आज 7 महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन में पेश होंगे. ये विधेयक बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय विधेयक 2021, बिहार खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2021, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021, बिहार पंचायती राज संस्थान विधेयक 2021, राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक, बिहार माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2021 शामिल हैं.

तेजस्वी यादव की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से दो प्रस्ताव पेश करने की अनुमति ले ली गई है. हालांकि प्रस्ताव क्या है इसका खुलासा तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं ने नहीं किया है. ऐसे में देखना है कि प्रस्ताव पर सरकार का क्या रुख होता है.

यह भी पढ़ें- दिवंगत को 'दिगवंत' कहने पर विधायकों ने किया स्पीकर का बचाव, कहा- 'इंसानों से गलती हो जाती है'

पटनाः बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन की कार्यवाही दो बजे दिन तक स्थगित हो चुकी है. सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने दो प्रस्तावों को पेश किया. 23 मार्च की घटना पर आपसी बातचीत और जवाब-तलब के लिए वक्त देने के बारे में उन्होंने बातें रखीं.

वहीं जातीय जनगणना को लेकर कमेटी बनाकर पीएम मोदी से मिलने का सुझाव भी दिया. 23 मार्च की घटना को लेकर पक्ष की ओर से विजय कुमार चौधरी के जवाब के बाद आरजेडी के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. वे कार्वाई करने की मांग कर रहे थे. वहीं इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 23 मार्च की घटना की जांच आचार समिति कर रही है. प्रथमदृष्टया के आधार पर दो पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हुई. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी.

बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले सदन के बाहर विरोधी दल के विधायक हेलमेंट लगा कर पहुंचे. राजद, कांग्रेस और भाकपा ने अलग-अलग मुद्दों पर नारेबाजी भी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान 'नीतीश गद्दी छोड़ो' के नारे भी लगे. वहीं सदन के अंदर खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा, अवैध बालू खनन को लेकर पहली बार बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई. इस तरह की छापेमारी इसी सरकार में संभव है. इसको लेकर निगरानी की नजर है. जैसे-जैसे जांच में दोषी की पहचान होती जाएगी, कार्रवाई होती जाएगी.

देखें सदन की कार्यवाही लाइव- मॉनसून सत्र का दूसरा दिन, बिहार विधानसभा से सीधा प्रसारण LIVE

सदन में खान एवं भूतत्व विभाग के लिए 5, शिक्षा विभाग के लिए 71, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के लिए 2, scst 6, कला संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग 15, समाज कल्याण 6, परिवहन 9, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंध के लिए 4 प्रश्न लाए गए हैं. जिनका जवाब सदन में संबंधित मंत्री दे रहे हैं.

वहीं भाजपा विधायक रामप्रवेश राय ने बालू की समस्या पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, बालू की समस्या आम जनता के लिए कोढ़ बन गयी है. बालू की दर 20 फीसदी बढ़नी थी, वो 50 फीसदी क्यों की गयी? भाजपा विधायक संजय सरावगी ने भी बालू की समस्या का मुद्दा उठाया. बोले, सरकार 4500 रुपये की दर से बालू उपलब्ध कराने पर क्या कहेगी?

इसका जवाब देते हुए खनन एवं भूतत्व विभाग के मंत्री ने कहा, सरकार की ओर से बालू का दाम एक सप्ताह पहले तय किया गया है. अगर कहीं ज्यादा दर से बालू बिक रही हो, तो स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करे.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई. विपक्ष के तेवर को देखते हुए सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध विभाग, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग विभागों से संबंधित प्रश्न पूछे जाने शुरू हो चुके हैं. संबंधित विभाग के मंत्री उसका जवाब दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन क्या-क्या हुआ, पूरी खबर इस रिपोर्ट में...

इसके साथ ही आज 7 महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन में पेश होंगे. ये विधेयक बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय विधेयक 2021, बिहार खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2021, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021, बिहार पंचायती राज संस्थान विधेयक 2021, राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक, बिहार माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2021 शामिल हैं.

तेजस्वी यादव की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से दो प्रस्ताव पेश करने की अनुमति ले ली गई है. हालांकि प्रस्ताव क्या है इसका खुलासा तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं ने नहीं किया है. ऐसे में देखना है कि प्रस्ताव पर सरकार का क्या रुख होता है.

यह भी पढ़ें- दिवंगत को 'दिगवंत' कहने पर विधायकों ने किया स्पीकर का बचाव, कहा- 'इंसानों से गलती हो जाती है'

Last Updated : Jul 27, 2021, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.