ETV Bharat / state

Bihar Assembly monsoon session: हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही, विधानसभा कल तक के लिए स्थगित - तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर सदन में हंगामे के आसार

मानसून सत्र के आज दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लंच के बाद दोबारा कार्रवाई शुरू हुई तो बीजेपी नेता फिर से वेल में आकर हंगामा करने लगे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले सदन के बाहर शिक्षक नियोजन नियमावली को लेकर वामपंथी दलों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Bihar Assembly monsoon session
Bihar Assembly monsoon session
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 2:23 PM IST

पटनाः मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामें के भेंट चढ़ गई. बीजेपी के विधायक वेल में पहुंचकर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करने लगे और विधानसभा अध्यक्ष को पोस्टर दिखाने लगे. बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार शिक्षा मंत्री का विरोध किया. इस बीच बीजेपी विधायकों ने कुर्सी टेबल पटकना किया शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Assembly Monsoon Session: तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ी बीजेपी, बोले विजय सिन्हा- 'मुख्यमंत्री को देना होगा जवाब'

विभागों के मंत्री देगें प्रश्नों के उत्तरः विधानसभा में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. अगर सदन की कार्यवाही चली तब सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर होना था.

तत्कालिक विषयों पर भी पूछे जाएंगे सवालः इसके बाद शून्यकाल होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को उठाएंगे फिर ध्यानकर्षण में भी सदस्यों के प्रश्नों का सरकार की तरफ से विस्तृत जवाब दिया जाएगा. सरकार की ओर से सदन में विधेयक भी लाए जाएंगे. मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी के तरफ से जहां सदन के बाहर और सदन के अंदर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया और तेवर साफ कर दिया कि आने वाले चार दिनों में भी यह प्रमुख मुद्दा होने वाला है.

सदन हंगामेदार होने के आसारः इसके अलावा शिक्षक नियोजन नियमावली डोमिसाइल नीति और सुल्तानगंज गंगा नदी में पुल धसने का मामला भी प्रमुख मुद्दा रहेगा. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा पहुंचकर एकजुटता दिखाने की कोशिश की है और साफ कर दिया है कि इस बार तेजस्वी से इस्तीफा मांगने वाले नहीं हैं. ऐसे में सदन में हंगामा होना तय है. तेजस्वी के मुद्दे पर बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने सदन में दिख सकती है.

पटनाः मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामें के भेंट चढ़ गई. बीजेपी के विधायक वेल में पहुंचकर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करने लगे और विधानसभा अध्यक्ष को पोस्टर दिखाने लगे. बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार शिक्षा मंत्री का विरोध किया. इस बीच बीजेपी विधायकों ने कुर्सी टेबल पटकना किया शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Assembly Monsoon Session: तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ी बीजेपी, बोले विजय सिन्हा- 'मुख्यमंत्री को देना होगा जवाब'

विभागों के मंत्री देगें प्रश्नों के उत्तरः विधानसभा में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. अगर सदन की कार्यवाही चली तब सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर होना था.

तत्कालिक विषयों पर भी पूछे जाएंगे सवालः इसके बाद शून्यकाल होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को उठाएंगे फिर ध्यानकर्षण में भी सदस्यों के प्रश्नों का सरकार की तरफ से विस्तृत जवाब दिया जाएगा. सरकार की ओर से सदन में विधेयक भी लाए जाएंगे. मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी के तरफ से जहां सदन के बाहर और सदन के अंदर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया और तेवर साफ कर दिया कि आने वाले चार दिनों में भी यह प्रमुख मुद्दा होने वाला है.

सदन हंगामेदार होने के आसारः इसके अलावा शिक्षक नियोजन नियमावली डोमिसाइल नीति और सुल्तानगंज गंगा नदी में पुल धसने का मामला भी प्रमुख मुद्दा रहेगा. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा पहुंचकर एकजुटता दिखाने की कोशिश की है और साफ कर दिया है कि इस बार तेजस्वी से इस्तीफा मांगने वाले नहीं हैं. ऐसे में सदन में हंगामा होना तय है. तेजस्वी के मुद्दे पर बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने सदन में दिख सकती है.

Last Updated : Jul 11, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.