पटना: कोरोना वायरस से राज्य में दूसरी मौत हुई है. मृतक वैशाली के राघोपुर के नवल किशोर राय हैं. मृतक ब्रेन ट्यूमर का मरीज था. कोरोना संक्रमित का इलाज पटना के एम्स में चल रहा था. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने की है.
संजय कुमार ने बताया कि मरीज की स्थिति पहले से ही काफी गंभीर थी. ब्रेन ट्यूमर अंतिम स्टेज पर था. जिसके कारण उसका इलाज करना भी काफी मुश्किल हो रहा था. मृत शरीर का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में पटना के बांस घाट में किया जाएगा. मृत शरीर को पूरी तरह से सील करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दे दिया है.
जानकारी जुटाने में लगा प्रशासन
स्वास्थ विभाग के लिए चिंता की बात यह है कि अभी तक इस मरीज के संक्रमण की जानकारी नहीं मिल पा रही है. वह किसके संपर्क में आने से करोना पॉजिटिव हुआ इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटाने में लगा है. इस मरीज का कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है, जिसके कारण काफी कठिनाई हो रही है.
बता दें कि ब्रेन ट्यूमर के इलाज के दौरान वह हाजीपुर और पटना के एक अस्पताल में भर्ती भी हो चुका है. इसके अलावा दो जांच घरों में भी गया था, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है.