पटना: बिहार में अबतक कोरोना पॉजिटिव 2 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, एक की मौत हो चुकी है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला मरीज का पटना एम्स में अभी भी इलाज जारी है. जो कोरोना वायरस से संक्रमित है.
दीपक कुमार ने कोरोना के कारण मृत मरीज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज की मौत के बाद उसके कोरोना वायरस की पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई. लेकिन इस मरीज की मौत कोरोना से ही माना जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मृत मरीज के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि वो कुछ दिन पहले कतर से आया था और उसके किडनी में इंफेक्शन था.
एनएमसीएच में इलाज जारी
एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज का नाम राहुल शर्मा बताया जा रहा है. वो फुलवारी शरीफ के गोनपुरा का रहनेवाला है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि वो एम्स से इलाज के दौरान भाग गया था. फिलहाल उसे एनएमसीएच में भर्ती करवाया गया था.
सभी जिलाधिकारियों को निर्देश
बता दें कि बिहार में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. इसको देखते हुए बिहार सरकार लगातार बैठक कर सभी जिलों को कई और निर्देश दी है. गौरतलब है कि देश के साथ-साथ अब बिहार में भी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.