ETV Bharat / state

महागठबंधन में सीट शेयरिंग: कांग्रेस ने बढ़ाई घटल दलों की परेशानी!

पप्पू यादव, कीर्ति झा आजाद, अनंत सिंह और पप्पू सिंह की कांग्रेस की ओर से दावेदारी होने से महागठबंधन में नेताओं की परेशानी बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है.

पटना
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 5:19 PM IST

पटना: महागठबंधन में सीट शेयरिंग मुसीबत बनती जा रही है. विलंब होने से सहयोगी दलों के अंदर नाराजगी है. वहीं, पप्पू यादव, कीर्ति झा आजाद, अनंत सिंह और पप्पू सिंह की कांग्रेस की ओर से दावेदारी होने से महागठबंधन में नेताओं की परेशानी बढ़ गई है.

लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं. लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस ने कई दूसरे दलों के नेताओं की निंद उड़ा दी है. खासतौर से एनडीए से नेताओं की बड़ी फौज कांग्रेस खेमे में शामिल हो चुकी है.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे व कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सिंह का बयान

दरभंगा से कौन होगा उम्मीदवार
आरजेडी से बगावत कर चुके पप्पू यादव कांग्रेस खेमे से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव महागठबंधन में पप्पू की इंट्री पर अड़े हैं. इसके अलावा दरभंगा से बीजेपी सांसद की कीर्ति आजाद भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और दरभंगा सीट से ही उनकी दावेदारी है. दरभंगा सीट पर मुकेश साहनी ने दावेदारी ठोक रखी है और वह भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.
कांग्रेस चाहती है मुंगेर से अनंत सिंह हों उम्मीदवार
मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की नजदीकियां भी कांग्रेस पार्टी के साथ है और कांग्रेस चाहती है कि अनंत सिंह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हों. पूर्णिया के पूर्व बीजेपी सांसद पप्पू सिंह ने भी कांग्रेस से पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है और अंदर ही अंदर उनकी बातचीत भी चल रही है. पप्पू सिंह के नाम पर भी लालू यादव ने अब तक मुहर नहीं लगाया है.
शत्रुघ्न सिन्हा पर पेंच
बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा दोनों की सवारी कर रहे हैं. वह कांग्रेस के नेताओं से भी मिल रहे हैं और लालू से भी मुलाकात करने में पीछे नहीं रह रहे हैं. दरअसल, बिहारी बाबू यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस और आरजेडी में किसको चुनना चाहिए. इतना तय है कि बिहारी बाबू पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस क्या कहती है?
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा है कि फिलहाल कौन किस सीट से लड़ेगा यह मुद्दा नहीं है. फिलहाल मुद्दा यह है कि कौन दल कितने सीटों पर लड़ेगा. यह तय हो जाने के बाद हम लोग उम्मीदवारों की सूची भी तैयार कर लेंगे.
जल्द हो जाएगा सीट शेयरिंग पर फैसला
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि गठबंधन में कौन लड़ेगा, कौन नहीं लड़ेगा यह मुद्दा नहीं है. मुद्दा यह है कि कैसे लालू यादव के नेतृत्व में बिहार में बीजेपी को हराया जाए. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सहयोगी दल जल्दी मिल बैठकर सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला ले लेंगे.

undefined

पटना: महागठबंधन में सीट शेयरिंग मुसीबत बनती जा रही है. विलंब होने से सहयोगी दलों के अंदर नाराजगी है. वहीं, पप्पू यादव, कीर्ति झा आजाद, अनंत सिंह और पप्पू सिंह की कांग्रेस की ओर से दावेदारी होने से महागठबंधन में नेताओं की परेशानी बढ़ गई है.

लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं. लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस ने कई दूसरे दलों के नेताओं की निंद उड़ा दी है. खासतौर से एनडीए से नेताओं की बड़ी फौज कांग्रेस खेमे में शामिल हो चुकी है.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे व कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सिंह का बयान

दरभंगा से कौन होगा उम्मीदवार
आरजेडी से बगावत कर चुके पप्पू यादव कांग्रेस खेमे से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव महागठबंधन में पप्पू की इंट्री पर अड़े हैं. इसके अलावा दरभंगा से बीजेपी सांसद की कीर्ति आजाद भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और दरभंगा सीट से ही उनकी दावेदारी है. दरभंगा सीट पर मुकेश साहनी ने दावेदारी ठोक रखी है और वह भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.
कांग्रेस चाहती है मुंगेर से अनंत सिंह हों उम्मीदवार
मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की नजदीकियां भी कांग्रेस पार्टी के साथ है और कांग्रेस चाहती है कि अनंत सिंह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हों. पूर्णिया के पूर्व बीजेपी सांसद पप्पू सिंह ने भी कांग्रेस से पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है और अंदर ही अंदर उनकी बातचीत भी चल रही है. पप्पू सिंह के नाम पर भी लालू यादव ने अब तक मुहर नहीं लगाया है.
शत्रुघ्न सिन्हा पर पेंच
बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा दोनों की सवारी कर रहे हैं. वह कांग्रेस के नेताओं से भी मिल रहे हैं और लालू से भी मुलाकात करने में पीछे नहीं रह रहे हैं. दरअसल, बिहारी बाबू यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस और आरजेडी में किसको चुनना चाहिए. इतना तय है कि बिहारी बाबू पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस क्या कहती है?
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा है कि फिलहाल कौन किस सीट से लड़ेगा यह मुद्दा नहीं है. फिलहाल मुद्दा यह है कि कौन दल कितने सीटों पर लड़ेगा. यह तय हो जाने के बाद हम लोग उम्मीदवारों की सूची भी तैयार कर लेंगे.
जल्द हो जाएगा सीट शेयरिंग पर फैसला
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि गठबंधन में कौन लड़ेगा, कौन नहीं लड़ेगा यह मुद्दा नहीं है. मुद्दा यह है कि कैसे लालू यादव के नेतृत्व में बिहार में बीजेपी को हराया जाए. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सहयोगी दल जल्दी मिल बैठकर सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला ले लेंगे.

undefined
Intro:महागठबंधन में गांठ पड़ती दिखाई दे रही है सीट शेयरिंग की मियां लगातार बढ़ती जा रही है विलंब होने से सहयोगी दलों के अंदर नाराजगी है l पप्पू यादव कीर्ति झा आजाद अनंत सिंह और पप्पू सिंह की कांग्रेस की ओर से दावेदारी महागठबंधन नेताओं की परेशानी बढ़ा दी है


Body:लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस रखा है आने वाले कुछ दिनों के भीतर आचार संहिता लगने की संभावना जताई जा रही है लेकिन महागठबंधन के दलों ने सीट शेयरिंग पर अब तक अपनी सहमति नहीं बनाई है कांग्रेस पार्टी ने कई दूसरे दलों के नेताओं को जगा दी है खासतौर से राजग गठबंधन से नेताओं के बड़ी फौज कांग्रेस खेमे में शामिल हो चुकी है l
राजद से बगावत कर चुके पप्पू यादव कांग्रेस खेमे से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन तेजस्वी यादव महागठबंधन में पप्पू की इंट्री पर अड़े हैं l इसके अलावा दरभंगा से भाजपा सांसद की तीज आजाद भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और दरभंगा सीट से ही उनकी दावेदारी हैlदरभंगा सीट पर मुकेश साहनी ने दावेदारी ठोक रखी है और वह पीछे हटने को तैयार नहीं हैl
मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की नजदीकियां भी कांग्रेस पार्टी के साथ है और कांग्रेस पार्टी चाहती है कि अनंत सिंह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हूं और महागठबंधन असहयोग में मिले अनंत सिंह के मसले पर भी राजद में एक राय नहीं है पूर्णिया के पूर्व भाजपा सांसद पप्पू सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी से पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है और अंदर ही अंदर उनकी बातचीत भी चल रही है पप्पू सिंह के नाम पर भी लालू यादव ने अब तक मुहर नहीं लगाया है l
बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा दोनों की सवारी कर रहे हैं वह कांग्रेस के नेताओं से भी मिल रहे हैं और लालू से भी मुलाकात करने में पीछे नहीं रह रहे हैं दरअसल बिहारी बाबू यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें कांग्रेसी राजद में किसको चुनना चाहिए इतना तय है कि बिहारी बाबू पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे


Conclusion:कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहां है कि फिलहाल कौन किस सीट से लड़ेगा यह मुद्दा नहीं है फिलहाल मुद्दा यह है कि कौन दल कितने सीटों पर लड़ेगा यह तय हो जाने के बाद हम लोग उम्मीदवारों की सूची भी तैयार कर लेंगे

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि गठबंधन में कौन लड़ेगा कौन नहीं लड़ेगा यह मुद्दा नहीं है मुद्दा यह है कि कैसे लाल यादव के नेतृत्व में बिहार में भाजपा को हराया जाए राजद अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी दल जल्दी मिल बैठकर सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला ले लेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.