ETV Bharat / state

बाढ़ से निपटने के लिए तैनात की गई NDRF और SDRF की टीम, जानें किस जिले की क्या है स्थिति? - flood in bihar

कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि उत्तर बिहार के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में 13 टीमें तैनात की गई हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

राहत कार्य में जुटी टीम
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 10:23 PM IST

पटना: उत्तर बिहार में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है. बिहार सरकार की मांग पर 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुल 13 टीमें बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में मुस्तैदी से राहत व बचाव ऑपेरशन में जुटी हुई है.

PATNA
तैनात है आपदा प्रबंधन टीम

विभागीय अधिकारी ने दी जानकारी
कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि उत्तर बिहार के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में 13 टीमें तैनात की गई हैं. जिसमें 2 टीम अररिया में, 2 टीम मधुबनी में, 2 टीम दरभंगा में, 1-1 टीम कटिहार, सुपौल, बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिलों में जुटी है. इसके अलावे 9वीं वाहिनी की 05 टीमें झारखण्ड राज्य में तैनात है. जिसमें 4 टीमें श्रावणी मेला के मद्देनजर देवघर और बासुकीनाथ धाम में तैनात हैं.

PATNA
राहत कार्य में जुटी टीम

आधुनिक साधनों से लैस हैं टीमें
मालूम हो कि यह टीमें सभी आधुनिक उपकरणों से लैस हैं. टीमों में डीप डाइविंग सेट के साथ गोताखोर मौजूद हैं. सभी के पास बचाव साधन और संचार साधन मौजूद हैं. कमाण्डेन्ट ने बताया कि सभी टीमों के कमांडर सम्बंधित जिला प्रशासन से कुशल समन्वय स्थापित कर बाढ़ में फंसे लोगों को हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं.

बिहार में बाढ़

किस जिले की क्या है स्थिति?

  • दरभंगा : जिले के गौड़ा बोराम में टूटा बांध
  • मधुबनी : मधवापुर प्रखंड की धौंस नदी का तटबंध फिर टूटा
  • मोतिहारी : बंजरिया प्रखण्ड में तिलावे नदी का बांध दो जगह पर टूटा
  • सुपौल : कोसी बराज के 56 फाटक खोले गए
  • बेतिया : औराई नदी का बांध टूटने से गांव में घुसा पानी, 1 बच्चे की मौत
  • मोतिहारी : बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक की हुई मौत
  • अररिया : नदी में नहाने के दौरान जिले के दो अलग-अलग प्रखंडों में 2 बच्चों की मौत

पटना: उत्तर बिहार में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है. बिहार सरकार की मांग पर 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुल 13 टीमें बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में मुस्तैदी से राहत व बचाव ऑपेरशन में जुटी हुई है.

PATNA
तैनात है आपदा प्रबंधन टीम

विभागीय अधिकारी ने दी जानकारी
कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि उत्तर बिहार के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में 13 टीमें तैनात की गई हैं. जिसमें 2 टीम अररिया में, 2 टीम मधुबनी में, 2 टीम दरभंगा में, 1-1 टीम कटिहार, सुपौल, बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिलों में जुटी है. इसके अलावे 9वीं वाहिनी की 05 टीमें झारखण्ड राज्य में तैनात है. जिसमें 4 टीमें श्रावणी मेला के मद्देनजर देवघर और बासुकीनाथ धाम में तैनात हैं.

PATNA
राहत कार्य में जुटी टीम

आधुनिक साधनों से लैस हैं टीमें
मालूम हो कि यह टीमें सभी आधुनिक उपकरणों से लैस हैं. टीमों में डीप डाइविंग सेट के साथ गोताखोर मौजूद हैं. सभी के पास बचाव साधन और संचार साधन मौजूद हैं. कमाण्डेन्ट ने बताया कि सभी टीमों के कमांडर सम्बंधित जिला प्रशासन से कुशल समन्वय स्थापित कर बाढ़ में फंसे लोगों को हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं.

बिहार में बाढ़

किस जिले की क्या है स्थिति?

  • दरभंगा : जिले के गौड़ा बोराम में टूटा बांध
  • मधुबनी : मधवापुर प्रखंड की धौंस नदी का तटबंध फिर टूटा
  • मोतिहारी : बंजरिया प्रखण्ड में तिलावे नदी का बांध दो जगह पर टूटा
  • सुपौल : कोसी बराज के 56 फाटक खोले गए
  • बेतिया : औराई नदी का बांध टूटने से गांव में घुसा पानी, 1 बच्चे की मौत
  • मोतिहारी : बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक की हुई मौत
  • अररिया : नदी में नहाने के दौरान जिले के दो अलग-अलग प्रखंडों में 2 बच्चों की मौत
Intro:Body:सुरक्षित जगह पर गए लेकिन उन्हें क्या पता मकान सहित वो लोग भी पानी की धारा में बह गया है। देखते ही देखते आधे दर्जन से अधिक मकान पानी की धारा में बह गया।परिजनों के सामने अपनो को खो दिया।दूसरे छत से लोग बहते हुए देख अपने आप को कोष रहा था।महान बहने का वीडियो वायरल हो गयी हैं।रात से दिन के 12 बजे तक राहत बचाब का इंतजार करते रहे।जिलाधिकारी दल बल के साथ नरुआर गांव पहुचे और sdrf के मदद से सभी फसे लोगो को बाहर निकलने में सफल रहे।
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.