ETV Bharat / state

दानापुर सदर बाजार और सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, एसडीओ ने दिए बंद करने के आदेश - दानापुर सदर बाजार और सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

जिले के दानापुर में लॉकडाउन के बावजूद चोरी-छिपे सब्जी और सामान बेचा जा रहा है. जिसके मद्देनजर जिले के अधिकारियों ने शिकायत मिलने पर सदर बाजार और सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और दोषी पाए गए दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 20, 2021, 12:36 PM IST

दानापुर: लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर बुधवार को एसडीओ विनोद दूहन और एएसपी विनीत कुमार ने सदर बाजार व सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर बाजार व सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया. कपड़ा, रेडिमेड, श्रृंगार और चप्पल दुकान समेत अन्य दुकानदारों ने लॉकडाउन के नियमों के विरुद्ध दुकान खोल रखी थी. निरीक्षण के लिए आए अधिकारियों को देखते ही सभी दुकान बंद कर भागने लगे.

ये भी पढ़ें : खगड़िया: राजेंद्र चौक से सब्जी मंडी को बाजार समिति किया गया शिफ्ट, बैठक के बाद DM का आदेश

अब बस पड़ाव में लगेगी सब्जी मंडी
छावनी परिषद प्रशासन ने इस दौरान सब्जी मंडी से दर्जनों दुकानों की सब्जियों को जब्त कर लिया. एसडीओ ने एक महिला दारोगा को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि सदर बाजार में कपड़ा, रेडिमेड, चप्पल, श्रृंगार व अन्य दुकानें छिप कर खोली जा रही है. लॉकडाउन के नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा था. भीड़ लगना के कारण सब्जी मंडी को बंद करा कर बस पड़ाव पर सब्जी मंडी लगाने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद भी सब्जी मंडी में चोरी-छुपे दुकानें खोली जा रही थी. आपको बता दे कि लॉकडाउन के नियमों के अनुसार सुबह छह बजे से दस बजे तक दूध, फल, सब्जी, किराना दुकान समेत आवश्यक वस्तु के दुकानों को खोलने के लिए सराकर की ओर से अनुमति दी गई है.

पटना
सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

दुकानदारों को दिए गए सख्त निर्देश

दानापुर एसडीओ और एएसपी के निरीक्षण के दौरान देखा कि सदर बाजार में आधा शटर खोल कर कपड़ा, रेडिमेड, श्रृंगार, चप्पल समेत अन्य दुकानें चोरी-छिपे खोली जा रही हैं. नियमों का उल्लंघन कर समान की बिक्री करने और सोशल डिस्टेसिंग का भी अनुपालन नहीं करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद निरीक्षण किया गया और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर दोबारा दुकान खुला पाया गया तो उनके विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा.

दानापुर: लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर बुधवार को एसडीओ विनोद दूहन और एएसपी विनीत कुमार ने सदर बाजार व सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर बाजार व सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया. कपड़ा, रेडिमेड, श्रृंगार और चप्पल दुकान समेत अन्य दुकानदारों ने लॉकडाउन के नियमों के विरुद्ध दुकान खोल रखी थी. निरीक्षण के लिए आए अधिकारियों को देखते ही सभी दुकान बंद कर भागने लगे.

ये भी पढ़ें : खगड़िया: राजेंद्र चौक से सब्जी मंडी को बाजार समिति किया गया शिफ्ट, बैठक के बाद DM का आदेश

अब बस पड़ाव में लगेगी सब्जी मंडी
छावनी परिषद प्रशासन ने इस दौरान सब्जी मंडी से दर्जनों दुकानों की सब्जियों को जब्त कर लिया. एसडीओ ने एक महिला दारोगा को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि सदर बाजार में कपड़ा, रेडिमेड, चप्पल, श्रृंगार व अन्य दुकानें छिप कर खोली जा रही है. लॉकडाउन के नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा था. भीड़ लगना के कारण सब्जी मंडी को बंद करा कर बस पड़ाव पर सब्जी मंडी लगाने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद भी सब्जी मंडी में चोरी-छुपे दुकानें खोली जा रही थी. आपको बता दे कि लॉकडाउन के नियमों के अनुसार सुबह छह बजे से दस बजे तक दूध, फल, सब्जी, किराना दुकान समेत आवश्यक वस्तु के दुकानों को खोलने के लिए सराकर की ओर से अनुमति दी गई है.

पटना
सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

दुकानदारों को दिए गए सख्त निर्देश

दानापुर एसडीओ और एएसपी के निरीक्षण के दौरान देखा कि सदर बाजार में आधा शटर खोल कर कपड़ा, रेडिमेड, श्रृंगार, चप्पल समेत अन्य दुकानें चोरी-छिपे खोली जा रही हैं. नियमों का उल्लंघन कर समान की बिक्री करने और सोशल डिस्टेसिंग का भी अनुपालन नहीं करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद निरीक्षण किया गया और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर दोबारा दुकान खुला पाया गया तो उनके विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.