पटना: मुहर्रम पर्व को लेकर पटनासिटी के गुलजारबाग स्टेडियम परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. जहां बैठक की अध्यक्षता एसडीओ राकेश रौशन और एएसपी मनीष कुमार ने की. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित दोनों समुदायों के लोगों से आपसी सामंजस्य बनाकर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की.
मुहर्रम जुलूस पर रोक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लगाए गए लॉकडाउन और शिया वक्फ बोर्ड की ओर से दिये गए गाइडलाइंस का पालन करते हुए मुहर्रम जुलूस नहीं निकालने की सख्त हिदायत दी गई. एसडीओ ने बताया कि उपद्रवियों से निपटने के लिये पुलिसकर्मी सिविल में मौजूद रहेंगे.
सावधान रहने की चेतावनी
एसडीओ राकेश रौशन ने बताया कि मुहर्रम को लेकर जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. वहीं अफवाह फैलाने वालों को सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई. उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें. किसी भी तरह की कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय थाना को सूचित करें. इस मौके पर दोनों समुदायों के लोग और दर्जनों समाजसेवी मौजूद रहे.