पटना: जिले (Patna) के पालीगंज और दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एसडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मुखिया और प्रतिनीधियों को अपने-अपने पंचायतो में लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन (Vaccination ) के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें : जमुई में 105 वर्ष की हेमिया देवी ने टीका केंद्र जाकर लिया पहला डोज
जागरुकता की कमी के कारण लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीनेशन
बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख कर प्रखंड से लेकर ग्रामीण स्तर की सरकारी अस्पताल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाया है. ताकि सभी लोगों को आसानी से वैक्सीनेशन किया जा सके. लेकिन वैक्सीनेशन लेने के लिए केंद्रों पर लोग नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके कारण पालीगंज में शनिवार दोपहर तक मात्र 17 प्रतिशत लोगों का ही वैक्सीनेशन किया गया है. जिसके कारण प्रशासन काफी चिंतित है.
पंचायत प्रतिनिधी और सरकारी कर्मियों को तय करें अपनी जवाबदेही
बता दें कि एसडीओ मुकेश कुमार ने अनुमंडल सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत पैक्स अध्यक्ष और सरकारी कर्मियों के साथ बैठक कर सभी लोगों को बैठक कर अपनी जवाबदेही तय करने को कहा है. एसडीओ ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने इलाके में कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करें.
ये भी पढ़ें : हैदराबाद से पटना पहुंची कोवैक्सीन की ढाई लाख डोज़, टीकाकरण अभियान में आएगी तेजी
जानकारी के मुताबिक, लोगों में जागरूकता का अभाव होने के कारण लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना की वैक्सीन दिलाने से मौत हो रही है या फिर लोग दूसरे रोगों से ग्रसित हो जा रहे हैं. इसी कारण लोग वैक्सीनेशन कराने से डर रहे हैं. एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर और अनुमंडल नगर बाजार तक सभी प्रतिनिधियों से इस महामारी से बचाव करने में सहयोग करने को कहा गया है.