पटना: मसौढ़ी एसडीएम ने शुक्रवार को मसौढ़ी अनुमंडल के सभी थानेदारों पर कार्रवाई करते हुए शोकॉज किया है. शो कॉज में लिखा गया है कि अगर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो समझा जाएगा की आपने लापरवाही की है और आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी. एसडीएम की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: मसौढ़ी में बैठक से सभी थानेदार नदारद, एसडीएम और विधायक ने जताई नाराजगी
क्या है मामला: अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीएम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण को लेकर सतर्कता अनुश्रवण की मीटिंग बुलाई गई थी. बैठक में मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी और फुलवारी विधायक गोपाल रविदास भी शामिल होने वाले थे. अनुमंडल के सभी थानेदारों को बैठक में शामिल होने के लिए निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन, कादिरगंज भगवानगंज, पिपरा के थानेदार बैठक में अनुपस्थित रहे.
विधायक हुए नाराजः इससे नाराज होकर फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास ने कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने सदन में इस मामला को उठाने की बात कही. ऐसे में एसडीएम भी नाराज दिखीं. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सभी थानेदारों के खिलाफ शो कॉज निकला है. स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा गया है कि जल्द ही स्पष्ट कारण दें अन्यथा समझ जाएगा कि सभी थानेदारों की लापरवाही है. जिसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा.
"अनुमंडल कार्यालय में बीते गुरुवार को अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाई गई थी. सभी थानेदार को बैठक में शामिल होना था, लेकिन सभी थानेदार अनुपस्थित रहे. ऐसे में उनकी लापरवाही मानते हुए सभी पर स्पस्टीकरण की मांग हुई है. अगर स्पष्टीकरण नहीं मिलता है उनके खिलाफ वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा."- प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी