ETV Bharat / state

Masaurhi News : 'इमरजेंसी सेवा को बाधित मत कीजिए'.. मसौढ़ी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठीं आशाकर्मी से मिलीं SDM - मसौढ़ी न्यूज

मसौढ़ी में आशाकर्मी अनिश्चितकाली हड़ताल पर हैं. शुक्रवार को एसडीएम आशाकर्मियों से मुलाकात की और बोलीं कि आप लोग इमरजेंसी सेवा को बाधित ना करें. इससे मरीजों को तकलीफ होगी. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में आशाकर्मी अनिश्चितकाली हड़ताल
मसौढ़ी में आशाकर्मी अनिश्चितकाली हड़ताल
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:30 PM IST

मसौढ़ी में आशाकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

पटना: बिहार के पटना के मसौढ़ी में अपनी नौ सूत्री की मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरने पर बैठीं है. शुक्रवार को मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने आशाकर्मियों से मुलाकात की. उन्होंने आशाकर्मियों से मुलाकात कर कहा कि आप लोग अस्पताल में ओपीडी सेवा, इमरजेंसी सेवा, एंबुलेंस को ना रोके. नहीं तो किसी की जिंदगी दांव पर लग सकती हैं. इसके बाद आशाकर्मियों ने मांग पत्र एसडीएम को सौंपा.

ये भी पढ़ें: Masaurhi News: मसौढ़ी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आशाकर्मी, सभी कामकाज ठप्प

मसौढ़ी में आशाकर्मियों से एडीएम ने की मुलाकात: अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से बिहार के तमाम स्वास्थ्य केंद्र पर आशाकर्मी हड़ताल पर बैठीं हुईं हैं. जिसको लेकर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है. खासकर इन दिनों जनसंख्या पखवाड़ा दिवस और टीकाकरण चल रहा है. वह बहुत ही प्रभावित है. शुक्रवार को सभी हड़ताली ने एसडीएम को अपनी मांग पत्र सौंपा. साथ ही सरकार को चेतावनी दी देते कहा कि हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में सरकार को कुर्सी से बेदखल कर देंगे.

क्या है मामला: दरअसल समान काम के बदले समान वेतन मान व मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर आशा कार्यकर्ता द्वारा पिछले 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा. इसी कड़ी में आज जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता मुख्य गेट पर बैठ कर सूबे के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.

"हमलोगों अपनी नौ सूत्री मांग को एसडीएम को सौंप दिया है. वे हमारी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगी. इसके बावजूद हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में सरकार को कुर्सी से बेदखल कर देंगे." -यशोदा देवी, आशा कर्मी

मसौढ़ी में आशाकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

पटना: बिहार के पटना के मसौढ़ी में अपनी नौ सूत्री की मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरने पर बैठीं है. शुक्रवार को मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने आशाकर्मियों से मुलाकात की. उन्होंने आशाकर्मियों से मुलाकात कर कहा कि आप लोग अस्पताल में ओपीडी सेवा, इमरजेंसी सेवा, एंबुलेंस को ना रोके. नहीं तो किसी की जिंदगी दांव पर लग सकती हैं. इसके बाद आशाकर्मियों ने मांग पत्र एसडीएम को सौंपा.

ये भी पढ़ें: Masaurhi News: मसौढ़ी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आशाकर्मी, सभी कामकाज ठप्प

मसौढ़ी में आशाकर्मियों से एडीएम ने की मुलाकात: अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से बिहार के तमाम स्वास्थ्य केंद्र पर आशाकर्मी हड़ताल पर बैठीं हुईं हैं. जिसको लेकर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है. खासकर इन दिनों जनसंख्या पखवाड़ा दिवस और टीकाकरण चल रहा है. वह बहुत ही प्रभावित है. शुक्रवार को सभी हड़ताली ने एसडीएम को अपनी मांग पत्र सौंपा. साथ ही सरकार को चेतावनी दी देते कहा कि हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में सरकार को कुर्सी से बेदखल कर देंगे.

क्या है मामला: दरअसल समान काम के बदले समान वेतन मान व मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर आशा कार्यकर्ता द्वारा पिछले 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा. इसी कड़ी में आज जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता मुख्य गेट पर बैठ कर सूबे के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.

"हमलोगों अपनी नौ सूत्री मांग को एसडीएम को सौंप दिया है. वे हमारी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगी. इसके बावजूद हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में सरकार को कुर्सी से बेदखल कर देंगे." -यशोदा देवी, आशा कर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.