पटना: सीबीएसई ने सोमवार को 12 वीं के नतीजे घोषित किए हैं. पटना रीजन का रिजल्ट बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन पटना में एक बार फिर छात्राओं ने अपना दबदबा कयाम किया है. वहीं, साइंस में 98 फीसदी मार्क्स लाकर बाल्डविन एकेडमी की अदिति ने ना सिर्फ स्कूल में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है, बल्कि बिहार के टॉपर्स में भी जगह बनाई है.
एनसीईआरटी किताबों को मानती हैं सफलता की कुंजी
ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में साइंस टॉपर अदिति ने कहा कि उनकी सफलता में सबसे बड़ा हाथ उनके टीचर और पेरेंट्स का है. वहीं सेल्फ स्टडी पर विशेष जोर देने वाली अदिति अपने जूनियर्स को सलाह देती है कि वह कंसिस्टेंट होकर पढ़ाई करें. भले ही 6 घंटे ही दिन में पढ़ाई करें, लेकिन कंसिस्टेंसी बरकरार रखें. उन्होंने एनसीईआरटी किताबों से सबसे ज्यादा पढ़ाई की है और वे एनसीईआरटी किताबों को ही विशेष रूप से सफलता की कुंजी मानती हैं.
आईआईटी में पढ़ाई करने की है लालसा
आईआईटी में पढ़ाई करने की लालसा रखने वाली अदिति के पिता डॉक्टर हैं और उनकी मां एक सरकारी अधिकारी हैं. अदिति के पेरेंट्स ने अदिति की तारीफ में कहा कि वो पढ़ाई में शुरू से अच्छी रही है. किताबें पढ़ने और म्यूजिक का शौक रखने वाली अदिति को गणित में 100 में सौ अंक मिले हैं. वहीं फिजिक्स और केमिस्ट्री में उन्हें 98-98 मार्क्स आए हैं, जबकि फिजिकल एजुकेशन में 95 और अंग्रेजी में 99 मार्क्स मिले हैं.