मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो (Death of school girl in Motihari) गई है. घटना बनकटवा प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर की है. जहां एक छात्रा चापानल पर पीने पीने गई. तभी विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गई. इससे स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए घोड़ासहन के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में हादसाः चापाकल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत
स्कूल के शिक्षक फरार: राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर में छात्रा की करंट से मौत के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई. मृत छात्रा की पहचान गोविंदपुर के रहने वाले राजेश महतो की 13 वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में की गई. छात्रा की मौत के बाद विद्यालय के शिक्षक फरार हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को घोड़ासहन के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया. जहां इलाज के दौरान अंशिका की मौत हो गई. थाना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. अभी तक परिजनों के तरफ से आवेदन नहीं मिला है.
"अंशिका को करंट लगने की बात स्कूल के बच्चों ने आकर बताया. वह पानी पीने चापाकल पर गई थी. जहां बिजली के नंगा तार में वह सट गई.उसे इलाज के लिए घोड़ासहन के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई." - मृतका की मां
चापानल में पानी पीने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि अंशिका चौथी क्लास की छात्रा थी. प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार को अंशिका स्कूल पढ़ने गई थी. स्कूल में चापाकल पर अंशिका पानी पीने गई तो वहां गिरे बिजली के तार के चपेट में आ गई और वह बेहोश हो गई. जिसे देख विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने शोर मचाने लगे. उसके बाद अंशिका को लेकर आनन फानन में घोड़ासहन के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया. जहां इलाज के दौरान अंशिका की मौत हो गई.