पटना : बिहार में शीत लहर का कहर जारी है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड को जिसको देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने पटना जिले के 8वीं तक के सभी स्कूल में 20 जनवरी तक पठन-पाठन बंद रखने का आदेश जारी किया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए पहले भी पटना जिलाधिकारी के द्वारा 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था, उसी कड़ी में अब इस आदेश को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.
20 जनवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूल बंद : बिहार में ठंड को देखते हुए पटना कलेक्टर डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 1 से 8वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 20 जनवरी तक रोक लगा दी है. जबकि कक्षा 9वीं से ऊपर की कक्षाएं एवं शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक स्कूल खुलेंगे. राजधानी पटना का तापमान काफी गिरा हुआ है. ठंड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है.
बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड : बता दें कि इससे पहले अत्यधिक ठंड की वजह से 16 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के शैक्षिणक कार्य को स्थगित किया गया था. बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में छोटे बच्चों को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है और स्कूल की छुट्टी को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया है.