मसौढ़ी(पटना): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी क्षेत्र इन दिनों नशेड़ियों से परेशान (School children troubled by drug addict person) है. हर वार्ड, हर मोहल्ला और हर गली में नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है, ऐसे में सरकारी स्कूल नशेड़ियों के लिए सेफ जोन हो चुका है. नशे में टुन्न होकर झुंड के झुंड नशेड़ी बैठकर चरस, गांजा और हीरोइन पीते नजर आते रहते हैं. जिसको लेकर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं परेशान हो रही हैं. स्कूल से लेकर घर और घर से लेकर स्कूल आने-जाने में कई छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, इंतजार करते रहे यात्री
नशेड़ियों से स्कूली बच्चे परेशान: स्कूल की कई छात्राओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें स्कूल आने-जाने वाले रास्ते में नशेड़ी छेड़खानी करते हैं, कोई गाना गाते हैं तो कोई गाली बकते हैं. वहीं, कई लोग बदसलूकी भी करते हैं. कई बार लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन इसका नतीजा अभी तक नहीं निकल पाया है.
छात्राओं ने नशेड़ियों से बचाने की लगाई गुहार: अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि, इस संबंध में कई बार उन्होंने डीएसपी और थाना को सूचना दी है लेकिन अभी तक कोई परिणाम अच्छा नहीं देखने को मिल रहा है. लगातार नशेड़ियों का अड्डा बनते जा रहा है. नशेड़ी स्कूल परिसर में आकर बैठ के कोने में झुंड के झुंड चरस पीते रहते हैं, भगाने पर उनलोगों के साथ भी गाली गलौज कर धमकी देता हैं. वहीं, इस पूरे मामले में एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि थाने की पुलिस को बताया गया है कि जब भी पेट्रोलिंग पर निकले तो नशेड़ियों पर नजर रखें.
"नशेड़ियों का यहां पर अड्डा रहता है. हमलोग उससे परेशान हैं. बार-बार तंग करता है. बोलते हैं तो हमलोग के साथ बकझक करता है. खिड़की पर चढ़कर लड़कियों से छेड़खानी करता है. स्कूल का सामान भी चोरी करके ले जाता है. पुलिस के आने से पहले सभी मौके से फरार हो जाते हैं."- अखिलेश सिंह, डीडीओ, सह प्रधानाचार्य, अभ्यास मध्य विध्यालय, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें-रो-रोकर बोली मां- 'मेरे नशेड़ी बेटे ने घर बर्बाद कर दिया, इसलिए जंजीर से बांधा'