पटना: राजधानी में बिहार क्रिकेट प्रतिभा स्कॉलरशिप को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शिरकत करने बीजेपी सांसद क्रिकेटर गौतम गंभीर गुरुवार को पटना पहुंचे. बता दें कि एफजी पावर प्लेयर नाम के संस्थान की ओर से बिहार के क्रिकेट प्रतिभाओं की खोज को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन
जानकारी के मुताबिक बिहार में क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए कई संस्थान हैं. इन संस्थानों की ओर से लगातार क्रिकेट का गुर सिखाया जा रहा है. हाल ही में बिहार क्रिकेट संघ को बीसीसीआई की ओर से मान्यता भी दी गई है. ऐसे में बड़ी संख्या में बिहार के बिभिन्न जिलों में ऐसे खिलाड़ी हैं. जिसमे प्रतिभा है और उसी प्रतिभा को सामने लाने के लिए कई क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र बिहार में खोले गए हैं. इसको लेकर एफजी पावर प्लेयर स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है और इसमे मुख्य रूप से गौतम गंभीर को बुलाया गया है.
पटना पहुंचे क्रिकेटर गौतम गंभीर
- बिहार क्रिकेट प्रतिभा स्कॉलरशिप को लेकर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
- कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी सांसद सह क्रिकेटर गौतम गंभीर
- बिहार के क्रिकेट प्रतिभाओं की खोज को लेकर कार्यक्रम का आयोजन