पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो (Budget Session of Bihar Legislature) रहा है. कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लग गई है. 27 फरवरी से शुरू होने वाला शत्र 5 अप्रैल तक चलेगा. जिसमें 16 दिन छुट्टी को छोड़कर 23 दिनों तक बैठकें होगी. जिसको लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विधान परिषद की ओर से 203वें सत्र का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. बजट सत्र को लेकर पहली बैठक 27 फरवरी को होगी, जिसमें आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जाएगा. इसके बाद 28 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. एक-एक कर सभी विभागों के बजट पर चर्चा भी होगी.
यह भी पढ़ेंः Budget 2023: बजट में बिहार के लिए होगा विशेष!, मंत्री से लेकर आर्थिक विशेषज्ञों को ये है उम्मीद
27 फरवरी को पहली बैठक होगीः बिहार विधान मंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में 27 फरवरी को पहली बैठक होगी, जिसमें आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस दौरान शोक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. अगली बैठक 28 को होगी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बजट होगा पेश किया जाएगा. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. तीसरी बैठक 1 मार्च को होगी, जिसमें धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर शत्र शुरू होगा.
7 मार्च को तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चाः 2 और 3 मार्च को बजट से संबंधित तृतीय अनुपूरक पेश की जाएगी, जिसपर शत्र में मौजूद सदस्य चर्चा करेंगे. 4 और 5 मार्च को शनिवार रविवार को छुट्टी के कारण अगली बैठक 6 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा की जाएगी. 7 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022 -23 के तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर और विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा. 8 मार्च और 9 मार्च को होली के कारण छुट्टी रहेगी. इस कारण अगली बैठक 10 मार्च से शुरू होगी. जिसमें वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट पर चर्चा की जाएगी. शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण 11 मार्च और 12 मार्च को बैठक नहीं होगी.
28 को प्रश्न-उत्तरः 13 से 17 मार्च तक वित्तीय वर्ष 2023 -24 के बजट पर चर्चा की जाएगी. वहीं, 18 व 19 मार्च को साप्ताहिक छुट्टी के कारण अगली बैठक 20 मार्च को होगी. 20 और 21 मार्च को भी बजट पर चर्चा होगी. 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी के बाद 23 और 24 मार्च को बैठक में बजट पर चर्चा के बाद 25 और 26 मार्च को सप्ताहिक छुट्टी के कारण अगली बैठक 27 और 28 मार्च को आयोजित होगी, जिसमें बजट पर चर्चा होगी. वहीं 28 को ही सरकार की ओर से प्रश्न-उत्तर भी किया जाएगा.
5 अप्रैल अंतिम बैठक में राजकीय विधायक पेशः 29 मार्च और 30 मार्च को छुट्टी के कारण बैठक नहीं होगी. अगली बैठक 31 मार्च को होगी, जिसमें राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा. इस दौरान अन्य राजकीय काम होंगे. वहीं साप्ताहिक छुट्टी के कारण 1 और 2 अप्रैल को छोड़कर अलगी 3 अप्रैल को होगी, जिसमें गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा की जाएगी. फिर 4 अप्रैल को छुट्टी के कारण अंतिम बैठक 5 अप्रैल को होगी, जिसमें राजकीय विधायक पेश किया जाएगा.
27 को छोड़ सभी दिन प्रश्नकालः सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023 24 को लेकर प्रत्येक विभाग के बजट पर चर्चा होगी. फिर उसे सदन से पास कराया जाएगा. बजट सेशन में 27 फरवरी को छोड़कर सभी दिन प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी. इसमें सरकार की ओर से प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा. उसके बाद शून्यकाल भी होगा और फिर ध्यानाकर्षण में भी सरकार उत्तर देगी.