पटनाः 1187 यात्रियों को लेकर जयपुर से दानापुर पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग सेंटर की व्यवस्था दानापुर स्टेशन के बगल में रेलवे स्कूल में किया गया है. इस परिसर में परिवहन काउंटर और चिकित्सक काउंटर के साथ-साथ स्क्रीनिंग काउंटर भी बनाए गए हैं. करीबन सैकड़ों की संख्या में डॉक्टरों की टीम को सेंटर में लगाया गया है.
रेलवे स्कूल में बनाया गया स्कैनिंग सेंटर
देश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया है. वहीं, केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के दौरान जारी एडवाइजरी में संशोधन के दौरान दूसरे राज्य में फंसे आम जनता को उनको अपने-अपने राज्य में पहुंचाने के लिए यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है.
बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
राजस्थान के जयपुर से कल देर रात बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. जिसमें एक 1187 यात्रियों को बिहार लाया जा रहा है. इन यात्रियों को दानापुर स्टेशन के बगल में रेलवे स्कूल के ग्राउंड में स्कैनिंग सेंटर में स्क्रीनिंग के बाद वापस घर भेजा जाएगा. सरकार के तरफ से जो स्कैनिंग सेंटर बनाए गए है. उनमें यात्रियों के स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. जिन यात्रियों के रिपोर्ट नेगेटिव आएंगे उन्हें वापस उनके गृह जिला भेज दिया जाएगा.
पुलिस बल के साथ डॉक्टरों की टीम तैनात
कुल मिलाकर बात करें तो जयपुर से बिहार लौटने वाले मजदूर और छात्रों के लिए बिहार सरकार ने रेलवे स्टेशन के बगल में स्कैनिंग सेंटर बनाया है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई है. सभी यात्रियों को जांच के उपरांत उन्हें अपने-अपने गृह जिले भेजा जाएगा.