जमशेदपुर/पटना: निर्दलीय विधायक सरयू राय का दावा करते हुए कहा कि बिहार में इस बार भी एनडीए की ही सरकार बनेगी. वे बिहार से चुनावी दौरे के बाद मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे थे.
बिहार चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि उन्होंने बिहार कई जगहों मे चुनावी सभाएं की. जिसमें जदयू के लिए तीन, राजद के एक और 9 निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.
टिकट बंटवारें में हुई है धांधली
सरयू राय ने कहा कि इस बार के चुनाव में कई उलट फेर देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार कई वरीय नेताओं का टिकट काट दिया. जिनके टिकट काटे गए वे आदर्श विधायक के रुप में गिने जाते थे. पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर वैसे लोगों को टिकट दिया जो किसी भी सूरत में चुनाव जीतने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ सीटों पर बीजेपी को नुकसान भी होने वाला है.
भीड़ वोट में नहीं होगा तब्दील
तेजस्वी की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ को लेकर सरयू राय ने कहा कि तेजस्वी की सभा में उमड़ रही भीड़ वोट में तब्दील नहीं हो सकेगी. उन्होंने कहा की राजग को सीटों को नुकसान जरूर होगा, लेकिन एक बार फिर से एनडीए बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.