ETV Bharat / state

BJP के बागी पर JDU की नजर.. ललन सिंह से मिले नवनिर्वाचित सारण MLC सच्चिदानंद राय

बीजेपी से बागी हुए सच्चिदानंद राय जदयू नेता के संपर्क में हैं. उन्होंने फेसबुक पर ललन सिंह के साथ फोटो शेयर कर बताया कि उनके पास तमाम विकल्प खुले हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

ललन सिंह के साथ सच्चिदानंद राय
ललन सिंह के साथ सच्चिदानंद राय
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 6:57 PM IST

पटना: सारण के एमएलसी सच्चिदानंद राय जदयू के संपर्क में हैं. वहीं जदयू की नजर भी भाजपा के बागी नेताओं पर है. विधान परिषद चुनाव में भाजपा से बगावत कर सच्चिदानंद राय ने चुनाव लड़ा था, उन्हें जीत भी हासिल हुई. विधान परिषद चुनाव में नवनिर्वाचित विधान पार्षद सच्चिदानंद राय को बेटिकट होना पड़ा था. भाजपा ने स्थानीय निकाय के लिए छपरा से सच्चिदानंद राय का टिकट काट दिया था, लेकिन नाराज सच्चिदानंद राय ने बगावत कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया. सच्चिदानंद राय चुनाव जीतने में भी कामयाब हुए. भाजपा ने सच्चिदानंद राय को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- '2024 में लड़ेंगे महाराजगंज से लोकसभा चुनाव, सांसद सिग्रीवाल की गंदी राजनीति का होगा अंत'- MLC सच्चिदानंद राय

सच्चिदानंद राय ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की और फोटो को ही सार्वजनिक किया. स्पष्ट है कि सच्चिदानंद राय संकेत दे रहे हैं कि उनके लिए तमाम विकल्प खुले हैं. सच्चिदानंद राय ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ललन सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई. क्षेत्र के विकास के तथा भविष्य के बारे में उनसे बातचीत हुई. उनका स्नेह और आशीर्वाद हमें मिला और भविष्य में भी सदा मिलता रहेगा.

BJP से बगावत कर सच्चिदानंद राय ने लड़ा था चुनाव: इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर एक अन्य उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी से बगावत कर वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्होंने इस चुनाव में प्रथम वरीयता का मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उनके मुकाबले में आरजेडी उम्मीदवार सुधांशु रंजन थे, जबकि तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार धर्मेन्द्र कुमार सिंह, चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह और पांचवे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुशांत कुमार सिंह रहे.

पढ़ें- निर्दलीय जीते 4 विधान पार्षदों पर डोरे डालने का खेल शुरू, सदन में अंकगणित मजबूत करने में जुटी पार्टियां

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: सारण के एमएलसी सच्चिदानंद राय जदयू के संपर्क में हैं. वहीं जदयू की नजर भी भाजपा के बागी नेताओं पर है. विधान परिषद चुनाव में भाजपा से बगावत कर सच्चिदानंद राय ने चुनाव लड़ा था, उन्हें जीत भी हासिल हुई. विधान परिषद चुनाव में नवनिर्वाचित विधान पार्षद सच्चिदानंद राय को बेटिकट होना पड़ा था. भाजपा ने स्थानीय निकाय के लिए छपरा से सच्चिदानंद राय का टिकट काट दिया था, लेकिन नाराज सच्चिदानंद राय ने बगावत कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया. सच्चिदानंद राय चुनाव जीतने में भी कामयाब हुए. भाजपा ने सच्चिदानंद राय को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- '2024 में लड़ेंगे महाराजगंज से लोकसभा चुनाव, सांसद सिग्रीवाल की गंदी राजनीति का होगा अंत'- MLC सच्चिदानंद राय

सच्चिदानंद राय ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की और फोटो को ही सार्वजनिक किया. स्पष्ट है कि सच्चिदानंद राय संकेत दे रहे हैं कि उनके लिए तमाम विकल्प खुले हैं. सच्चिदानंद राय ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ललन सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई. क्षेत्र के विकास के तथा भविष्य के बारे में उनसे बातचीत हुई. उनका स्नेह और आशीर्वाद हमें मिला और भविष्य में भी सदा मिलता रहेगा.

BJP से बगावत कर सच्चिदानंद राय ने लड़ा था चुनाव: इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर एक अन्य उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी से बगावत कर वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्होंने इस चुनाव में प्रथम वरीयता का मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उनके मुकाबले में आरजेडी उम्मीदवार सुधांशु रंजन थे, जबकि तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार धर्मेन्द्र कुमार सिंह, चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह और पांचवे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुशांत कुमार सिंह रहे.

पढ़ें- निर्दलीय जीते 4 विधान पार्षदों पर डोरे डालने का खेल शुरू, सदन में अंकगणित मजबूत करने में जुटी पार्टियां

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 15, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.