पटना: बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने आरजेडी के बागी प्रवक्ता महेश्वर यादव की गुटबाजी वाले बयान पर पलटवार किया है. प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि बीजेपी में कोई फूट नहीं है. महेश्वर यादव को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती है. राजद खुद वंशवाद पार्टी है इसीलिए दूसरों पर आरोप लगा रहा है.
'हार से हताश आरजेडी'
संजय टाइगर ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि महेश्वर यादव को अपनी पार्टी पर ही विश्वास नहीं है. उन्होंने खुद कहा था कि आरजेडी में फूट पड़ने वाली है. जहां तक बात बीजेपी में गुटबाजी का सवाल है. यह कहना उचित नहीं है. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से आरजेडी हताश हो चुकी है. इसीलिए उनके प्रवक्ता अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.
'बीजेपी में कोई फूट नहीं'
प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि बीजेपी एक विचारधारा वाली पार्टी है. इसमें किसी प्रकार की कोई फूट नहीं है. बीजेपी कभी भी वंशवाद की पार्टी के साथ हाथ नहीं मिला सकती. वैसी पार्टियों से हमारा छत्तीस का आंकड़ा रहता है.
-
'कप्तानी' के बयान पर तेजस्वी का तंज- BJP के नहीं नीतीश कुमार के आदमी हैं सुशील मोदी @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP https://t.co/BefLoJtf84
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'कप्तानी' के बयान पर तेजस्वी का तंज- BJP के नहीं नीतीश कुमार के आदमी हैं सुशील मोदी @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP https://t.co/BefLoJtf84
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019'कप्तानी' के बयान पर तेजस्वी का तंज- BJP के नहीं नीतीश कुमार के आदमी हैं सुशील मोदी @yadavtejashwi @RJDforIndia @rjd_chatra @TeamTejashwi @AlokMehtaMP https://t.co/BefLoJtf84
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019
क्या है मामला ?
बता दें कि आरजेडी प्रवक्ता महेश्वर यादव ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि बीजेपी में गुटबाजी हो रही है. गिरिराज सिंह तेजस्वी यादव के संपर्क में रहते हैं. इस बात के बाद से बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने बीजेपी में एकजुटता बताते हुए आरजेडी के बयान को बेबुनियाद बताया है.