पटनाः जदयू (JDU) ने संजय सिंह (Sanjay Singh) को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के पद से हटाकर नीरज कुमार (Neeraj Kumar) को जिम्मेवारी सौंपी है. पार्टी के इस फैसले पर सफाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि संजय सिंह को अब संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है. संजय सिंह हमारे मजबूत साथी हैं.
इसे भी पढ़ेंः नीरज कुमार बने JDU के मुख्य प्रवक्ता, संजय सिंह की हुई छुट्टी
"पार्टी में तो आकलन होता ही रहता है. संजय सिंह संगठन के हमारे मजबूत साथी हैं. उन्हें अब नई जिम्मेदारी दी गई है. संगठन की मजबूती के लिए इस तरह के फैसले लिए जाते रहे हैं. संजय सिंह के बेहतर काम के लिए उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
इसे भी पढ़ेंः Patna News: JDU ने 3 प्रवक्ताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, महिलाओं को तरजीह
बताते चलें कि हाल ही में जदयू ने अपने प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी किया था. जिसमें संजय सिंह को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था, वहीं अरविंद निषाद, राजीव रंजन और अंजुम आरा को प्रवक्ता पद से छुट्टी कर दी गई थी. लेकिन अब संजय सिंह को हटाकर नीरज कुमार को मुख्य प्रवक्ता पद की जिम्मेवारी दी गई है. अरविंद निषाद को फिर से प्रवक्ता बनाया गया है. उमेश कुशवाहा ने साफ कहा कि संगठन में पार्टी के नेता पार्टी के हित में फैसला लेते रहते हैं.