पटना: राजधानी में लॉक डाउन के बाद पटना कमिश्नर और बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल सड़कों पर जायजा लेने निकले. संजय अग्रवाल ने पटना डाकबंगला चौराहा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पटना में लॉक डाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है.
संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जो लोग भी कल सड़क पर निकले थे, उनमें से आज कई की लोग घर पर हैं. उन्होंने कहा कि जिनका महत्वपूर्ण काम है, उन्हें कागजात दिखाकर ही आगे जाने दिया जा रहा है. संजय अग्रवाल ने बताया कि अब स्थिति में काफी सुधार है.
'स्टेशन भी होगा बंद'
परिवहन सचिव संजय ने कहा कि आज पटना एयरपोर्ट पर आखिरी फ्लाइट के बाद एयरपोर्ट भी बंद हो जाएगा. जो आखरी ट्रेन आएगी उसके बाद स्टेशन भी पूरी तरह बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की तरफ से एयरपोर्ट और स्टेशन से घर जाने के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की गई है.