ETV Bharat / state

बोले परिवहन सचिव- मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत मजदूरों को मिलेगा रोजगार

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा की.

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:51 PM IST

sanjay kumar agarwal
sanjay kumar agarwal

पटना: परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में सभी जिले के डीएम और एसडीओ ने हिस्सा लिया. संजय कुमार अग्रवाल ने सभी डीटीओ और एसडीओ को निर्देश दिया कि अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक ससमय करते हुए लाभुकों का चयन किया जाए. साथ ही चयन के बाद समय पर भुगतान किया जाए.

औपबंधिक सूची का प्रकाशन
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 8 जून को औपबंधिक सूची का प्रकाशन किया जाना है. इसके बाद प्राप्त आवेदनों की पंचायतवार समीक्षा करते हुए दावा/आपति का निस्तारण किया जाए. 19 जून को अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन किया जाना है. उन्होंने निर्देश दिया कि जुलाई के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाए.

परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में रिक्तियां अभी भी बची है. उसकी समीक्षा करें और रिक्तियों के खिलाफ शत-प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई करें.

आवेदनों की हो रही जांच
पांचवें चरण के दौरान प्रवासी श्रमिकों का काफी आवेदन आया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की पात्रता रखने वाले आवेदकों का चयन किया जाए. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पांचवें चरण में आए आवेदनों की जांच की जा रही है. पांचवें चरण में लगभग 11 हजार 598 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि चतुर्थ चरण में चयनित जिन लाभुकों की ओर से किए गए वाहन क्रय कर लिया गया है. उन्हें एक सप्ताह के अंदर पैसे का भुगतान करें.

अभी तक 790 लोगों ने किया आवेदन
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पांचवें चरण में सबसे अधिक आवेदन मुजफ्फरपुर जिले से आया है. यहां के कुल 790 लोगों ने आवेदन किया है. वहीं पटना से 655 और मधुबनी से 575 आवेदन आये हैं. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बिहार में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार का सुनहरा मौका मिला है. जो प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में ऑटो या अन्य वाहन चला कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. उन्हें मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत रोजगार मिलेगा. ऐसे सुयोग्य लोग खुद ही वाहन मालिक बन सकेंगे.

19 जून को अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन
आवेदन की तिथि 31 मई 2020 को समाप्त हो गई है. अब प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण किया जा रहा है. 8 जून को चयनित सूची का प्रकाशन किया जाएगा और 8 जून से 17 जून तक आपत्ति लिया जाएगा. 18 जून से 19 जून तक आपत्ति का निराकरण किया जाएगा.

19 जून को अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. 19 जून से 20 जून तक प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से चयनित लाभुकों को चयन पत्र का दिया जाएगा. 19 जून से वाहन क्रय के पश्चात चयनित लाभुक की ओर से अनुदान प्राप्ति के लिए आवेदन दे सकेंगे. आवेदन प्राप्ति के साथ दिनों के अंदर सीएफएमएस के जरिए लाभुक के खाते में अनुदान की राशि दी जाएगी.

पटना: परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में सभी जिले के डीएम और एसडीओ ने हिस्सा लिया. संजय कुमार अग्रवाल ने सभी डीटीओ और एसडीओ को निर्देश दिया कि अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक ससमय करते हुए लाभुकों का चयन किया जाए. साथ ही चयन के बाद समय पर भुगतान किया जाए.

औपबंधिक सूची का प्रकाशन
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 8 जून को औपबंधिक सूची का प्रकाशन किया जाना है. इसके बाद प्राप्त आवेदनों की पंचायतवार समीक्षा करते हुए दावा/आपति का निस्तारण किया जाए. 19 जून को अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन किया जाना है. उन्होंने निर्देश दिया कि जुलाई के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाए.

परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में रिक्तियां अभी भी बची है. उसकी समीक्षा करें और रिक्तियों के खिलाफ शत-प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई करें.

आवेदनों की हो रही जांच
पांचवें चरण के दौरान प्रवासी श्रमिकों का काफी आवेदन आया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की पात्रता रखने वाले आवेदकों का चयन किया जाए. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पांचवें चरण में आए आवेदनों की जांच की जा रही है. पांचवें चरण में लगभग 11 हजार 598 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि चतुर्थ चरण में चयनित जिन लाभुकों की ओर से किए गए वाहन क्रय कर लिया गया है. उन्हें एक सप्ताह के अंदर पैसे का भुगतान करें.

अभी तक 790 लोगों ने किया आवेदन
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पांचवें चरण में सबसे अधिक आवेदन मुजफ्फरपुर जिले से आया है. यहां के कुल 790 लोगों ने आवेदन किया है. वहीं पटना से 655 और मधुबनी से 575 आवेदन आये हैं. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बिहार में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार का सुनहरा मौका मिला है. जो प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में ऑटो या अन्य वाहन चला कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. उन्हें मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत रोजगार मिलेगा. ऐसे सुयोग्य लोग खुद ही वाहन मालिक बन सकेंगे.

19 जून को अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन
आवेदन की तिथि 31 मई 2020 को समाप्त हो गई है. अब प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण किया जा रहा है. 8 जून को चयनित सूची का प्रकाशन किया जाएगा और 8 जून से 17 जून तक आपत्ति लिया जाएगा. 18 जून से 19 जून तक आपत्ति का निराकरण किया जाएगा.

19 जून को अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. 19 जून से 20 जून तक प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से चयनित लाभुकों को चयन पत्र का दिया जाएगा. 19 जून से वाहन क्रय के पश्चात चयनित लाभुक की ओर से अनुदान प्राप्ति के लिए आवेदन दे सकेंगे. आवेदन प्राप्ति के साथ दिनों के अंदर सीएफएमएस के जरिए लाभुक के खाते में अनुदान की राशि दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.