पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम ने सभी 38 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर संजय झा का कहना है कि मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव का एजेंडा तय कर रहे हैं. इस बार मुख्यमंत्री ने हर खेत को पानी देने का वादा किया है.
संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने का निर्देश दे रहे हैं. लालू शासनकाल पर निशाना साधते हुए संजय झा ने कहा कि आरजेडी ने बिहार को बर्बाद कर दिया. उस समय नीतीश कुमार को कैसा बिहार मिला था, यह नई पीढ़ी को नहीं पता होगा. बदहाली इतनी थी कि मुख्यमंत्री आवास में एक कंप्यूटर तक नहीं था.
मिशन 2020 की तैयारी में जेडीयू
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. मुख्यमंत्री ने जब एक बार कमिटमेंट कर लिया तो कर लिया. हर हाल में वे उस काम को करके रहेंगे. सीएम नीतीश ने बिहार को डिजिटल बिहार बनाया है.
जेडीयू ने झोंकी ताकत
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 7 जून से लगातार वर्चुअल सम्मेलन कर रहे हैं. सीएम ने चंपारण से इसकी शुरुआत की थी. शुक्रवार को नवादा में इसका समापन हुआ. अब पार्टी वर्चुअल रैली करने की भी तैयारी कर रही है, जल्द ही उसकी भी तिथि घोषित होगी. आने वाले दिनों में एनडीए एकसाथ वर्चुअल कार्यक्रम कर सकती है.